महम्मदपुर : मंगलवार को यहां एक अजीब घटना घटी. दृश्य देख कर सबके रोंगटे खड़े हो गये. बाइक और कार की सीधी टक्कर में ढाई साल का मासूम बच्चा 20 फुट उछल गया. पड़ोस में काम कर रहे एक युवक ने दौड़ कर उसे रोक लिया. उसे खरोच तक नहीं लगी, जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये.
Advertisement
बाइक-कार की सीधी टक्कर में 20 फुट उछला बच्चा
महम्मदपुर : मंगलवार को यहां एक अजीब घटना घटी. दृश्य देख कर सबके रोंगटे खड़े हो गये. बाइक और कार की सीधी टक्कर में ढाई साल का मासूम बच्चा 20 फुट उछल गया. पड़ोस में काम कर रहे एक युवक ने दौड़ कर उसे रोक लिया. उसे खरोच तक नहीं लगी, जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप […]
हसनपुर अहिरटोली के सुबास यादव अपने बेटे रंजन कुमार और पोता मंजीत कुमार के साथ ससुराल सिधवलिया जा रहे थे. एनएच 28 स्थित बाला साह के मोड़ पर इंडिका कार से बाइक की टक्कर हो गयी. तेज रफ्तार कार ने बाइक को कुछ दूर तक घसीट दिया. इधर बाइक पर सवार ढाई वर्षीय मंजीत कुमार टक्कर के बाद ऊपर उछल गया. सड़क किनारे राशन बांट रहे डीलर स्वामीनाथ प्रसाद ने दौड़ कर बच्चे को कैच कर लिया. बच्चे को खरोंच तक नहीं आयी.
सुबास यादव और रंजन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. कार दिल्ली से आ रही थी, जो मधुबनी रही थी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.
बच्चा सकुशल, बाइक चालक की हालत गंभीर
कार से टकरायी बाइक क्षतिग्रस्त व 20 फुट उछल कर भी सकुशल बच्चा.
सो रहे थे डॉक्टर, नवजात की मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement