प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के तहत बांटे गये पुरस्कार
Advertisement
ड्रेस लैंड में खरीदारी के बाद मिले इनाम
प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के तहत बांटे गये पुरस्कार गोपालगंज : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को इनाम मिलने लगा है. बुधवार को चंद्रगोखुल रोड स्थित ड्रेस लैंड में प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की ओर से इनाम बांटा गया. लक्की ड्रॉ के जरिये कपड़ों की खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को इनाम दिये जा […]
गोपालगंज : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को इनाम मिलने लगा है. बुधवार को चंद्रगोखुल रोड स्थित ड्रेस लैंड में प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की ओर से इनाम बांटा गया. लक्की ड्रॉ के जरिये कपड़ों की खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को इनाम दिये जा रहे हैं. ड्रेस लैंड के दुकानदार भोला ने बताया कि पतंजलि, रेमंड, कीलर, ली, ड्यूक, जॉकी, मैकरोमैन, स्पाइकर, इंटरगिट्टी, स्पारकी, एरो, स्पाइकर, बिग होमेन, मंटी कारलो,
वैंगलॉर, लिवाइस आदि ब्रांडेड कंपनियों के कपड़ों की खरीदारी की गयी थी. दीपावली, छठ के मौके कपड़ों की खरीदारी पर लक्की ड्रॉ के जरिये ग्राहकों को पुरस्कार मिलेंगे. ड्रेस लैंड शॉप से खरीदारी करने के साथ तुरंत एसएमएस या व्हाट्सएप करें. खरीदारी करने के बाद बिल जरूर लें. लक्की ड्रॉ के चयनित ग्राहकों का नाम व्हाट्सएप या एसएमएस करने के बाद प्रकाशित किया जायेगा. इनाम 30 अक्तूबर तक प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करने पर मिलेगा. धनतेरस, दीपावली और महापर्व छठ के मौके पर इस बार खरीदारी प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में ही करें. पुरस्कार पानेवाले ग्राहकों में राहुल कुमार, मुकेश कुमार, ज्योति भूषण गुप्ता, उपेंद्र कुमार, श्रवण राज आदि शामिल थे.
ड्रेस लैंड में ग्राहकों को मिले पुरस्कार .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement