10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस नहीं करा पायी नोटिस तामील

गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में समाहर्ता के कोर्ट में सामूहिक जुर्माने का मामला विचाराधीन चल रहा है. पुलिस के द्वारा समाहर्ता कोर्ट के नोटिस तामील नहीं करा पाने के कारण सुनवाई बाधित हो रही है. इसे देखते हुए कोर्ट ने शनिवार को तीसरा रिमाइंडर एसपी के माध्यम से नोटिस तामील कराने के लिए भेजा है. […]

गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में समाहर्ता के कोर्ट में सामूहिक जुर्माने का मामला विचाराधीन चल रहा है. पुलिस के द्वारा समाहर्ता कोर्ट के नोटिस तामील नहीं करा पाने के कारण सुनवाई बाधित हो रही है. इसे देखते हुए कोर्ट ने शनिवार को तीसरा रिमाइंडर एसपी के माध्यम से नोटिस तामील कराने के लिए भेजा है.

अगली सुनवाई 30 सितंबर को होनी है. खजूरबानी कांड में डीएम राहुल कुमार ने संज्ञान लेते हुए 23 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया था. नोटिस तामील पुलिस को कराना था. इस मामले में 30 अगस्त को सुनवाई होनी थी. नोटिस तामील नहीं होने के कारण पुन: सुनवाई की तिथि 16 सितंबर को निर्धारण की गयी थी. इस बीच 31 अगस्त को पुलिस को स्मारपत्र भेज कर नोटिस तामील के लिए निर्देश दिया गया. 16 सितंबर को महज एक आरोपित ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा. इस मामले में अब तक तीन लोगों ने अपना पक्ष रखा है. अगली तिथि पर सुनवाई प्रभावित न हो इसके लिए पुन: रिमाइंडर दिया गया है.

इनके खिलाफ चल रहा सामूहिक जुर्माने का मामला
खजूरबानी के रहनेवाले छठु पासी, कन्हैया पासी, लालझरी देवी, नगीना पासी, कैलाशों देवी, लालबाबू पासी, राजेश पासी, सनोज पासी, रिता देवी, ग्रहण पासी, इंदु देवी, संजय पासी, रंजय पासी, मुन्ना पासी, दरगाह वार्ड नं – 25 के जमाल साह, जितु मियां, इरशाद मियां, हरखुआ वार्ड नं -23 की माना देवी, मनोज रावत, सुनील महतो, सुनील यादव, राजेंद्र नगर बस स्टैंड के प्रमोद कुमार मांझी, सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित के खिलाफ सामूहिक जुर्माने का मामला चल रहा है.
जरूरत पड़ी, तो प्रकाशित होगा नोटिस : पुलिस को नोटिस तामीला कराना है. जेल में बंद अभियुक्तों का नोटिस तामिला हो चुका है. पुलिस अगली तिथि पर अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप देगी. इस मामले में अगली तिथि पर सुनवाई होगी. जरूरत पड़ी, तो नोटिस को अखबारों में छपवा कर सार्वजनिक करते हुए सुनवाई पूरी की जायेगी.
फोटो – 18 – रविभूषण श्रीवास्तव, एपीपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें