गोपालगंज: सदर बीइओ विद्याशंकर द्विवेदी ने जीविका कर्मियों द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर 12 हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण की मांग की है.
उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि जीविका कर्मियों ने उक्त 12 स्कूलों की जांच की थी. इस दौरान स्कूलों में कई अनियमितताएं पायी गयी थीं.
उन लोगों ने इससे संबंधित प्रतिवेदन सदर बीइओ के पास भेजा, जिसके आधार पर सदर बीइओ ने कार्रवाई की है.