10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो टोलों का अस्तित्व हुआ समाप्त

नारायणी नदी की कटाव से गत एक सप्ताह के भीतर सबसे अधिक क्षति हुई है. नदी अब तक तीन सौ परिवार को बेघर कर चुकी है. नदी का कटाव भयावह होते जा रहा है. कालामटिहनिया : नारायणी नदी का कटाव बेकाबू होते जा रहा है. नदी आबादी को अपने आगोश में समेट रही है. गांव […]

नारायणी नदी की कटाव से गत एक सप्ताह के भीतर सबसे अधिक क्षति हुई है. नदी अब तक तीन सौ परिवार को बेघर कर चुकी है. नदी का कटाव भयावह होते जा रहा है.
कालामटिहनिया : नारायणी नदी का कटाव बेकाबू होते जा रहा है. नदी आबादी को अपने आगोश में समेट रही है. गांव में तबाही मची हुई है. कालामटिहनिया तथा विशंभरपुर में सबसे अधिक बरबादी दिख रही है.
विशंभरपुर के हजाम टोली, कालामटिहनिया का बरइटोला का अस्तित्व समाप्त हो गया. नदी के कटाव को देख लोग अपने घरों को उजाड़ कर बेघर होते जा रहे हैं. नदी की धारा आबादी की तरफ तेजी से शिफ्ट कर रही है. नदी ने अब तक तीन सौ परिवार को सड़क पर ला दिया है. अरबों की क्षति हुई है. पहले इनका खेत अब इनका मकान भी नदी की भेंट चढ़ गया. हजाम टोली में लगभग 65 घर तथा बरइटोला में लगभग 50 घरों को तोड़ कर लोग गांव को खाली कर चुके हैं. सामान लेकर बाजारों की तरह पॉलीथिन के नीचे जीवन बिता रहे हैं. छोटे- छोटे बच्चे और महिलाओं को नये ठिकाने की तलाश है. नदी के निशाने पर अब विशंभरपुर फील्ड का गांव तथा +2 स्कूल भवन, मध्य विद्यालय, विशंभरपुर है.
कटाव तेजी से इस तरफ बढ़ रहा है. कटाव इसी तरह जारी रहा, तो अगले 24 घंटे में इन भवनों को बचा पाना मुश्किल होगा.
कटाव रोकने में विभाग ने झोंकी ताकत : नारायणी नदी के कटाव को रोकने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अपनी ताकत झोंक दी है. सीवान डिवीजन के मुख्य अभियंता गूंजा लाल राम, अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार सिंह, बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष अब्दुल हमीद, रामगोपाल कॉलीशन, बाढ़ एक्सपर्ट, मुरलीधर सिंह, श्याम कुमार यादव, ड्रेनेज के कार्यपालक अभियंयता नवल किशोर सिंह, कार्यपालक अभियंता शरद कुमार की पूरी फौज बचाव कार्य में दिन- रात कैंप कर जुटी हुई है. विभाग ने दावा किया है कि कटाव में धीरे-धीरे कमी आ रही है. नदी का रुख बदलने तथा रास्ते की समस्या होने के कारण थोड़ी-सी परेशानी बचाव कार्य में हो रही है.
कटाव पीड़ितों की दुर्दशा देखने पहुंचे एमएलसी : गंडक नदी के कटाव से बेघर हुए पीड़ितों की दुर्दशा देखने एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों से पूरी जानकारी ली.
प्रशासन की तरफ से चलाये जा रहे बचाव कार्य का भी मुआयना किया. पीड़ितोंका स्थायी समाधान के प्रति सरकार से मांग करने का भरोसा दिलाया गया. उनके साथ भाजपा नेता उमेश प्रधान, पूर्व मुखिया राज किशोर साह, रामाज्ञा यादव, मुकेश सिंह, हसनैन अंसारी, बीडीसी सदस्य मुसाफिर सिंह, संतोष दुबे समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें