11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेकर साहेब लोग छोड़ देते हैं शराब

जीविका की दीदी ने सीएम के समक्ष खोली पोल, सीएम ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश गोपालगंज : नीतीश भइया, हमनी के शराबबंदी के लागू करे खातिर अभियान चलावत बानी सन. एकर विरोध घर से समाज हर जगह हो ता. हमनी के गारियों सुना तानी सन. बाहर से आवे वाला शराब के सूचना देके पकड़वावत […]

जीविका की दीदी ने सीएम के समक्ष खोली पोल, सीएम ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

गोपालगंज : नीतीश भइया, हमनी के शराबबंदी के लागू करे खातिर अभियान चलावत बानी सन. एकर विरोध घर से समाज हर जगह हो ता. हमनी के गारियों सुना तानी सन. बाहर से आवे वाला शराब के सूचना देके पकड़वावत बानी सन. लेकिन, घूस लेकर साहेब लोग छोड़ देता. बेचे वाला उल्टे जान के दुश्मन बन जाता. कई तरह से धमकी भी मिलता. यह बात जादोपुर दुखहरण पंचायत से आयी जीविका दीदी सिता देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने पुलिस की पोल खोल दी. वही छवही तक्की की जीविका दीदी मुन्नी देवी ने कहा कि शराब बेचनेवाले की सूचना पुलिस को दी,
तो शराब बेचनेवाले को पुलिस से पता चल गया. बेचनेवाला घर पहुंचा और मेरी सास को धमकी दी कि मना कर नहीं तो बेटे से हाथ धोना पड़ेगा. सास अब कहती है कि मालिक नहीं है अब बेटे से भी हाथ धोना पड़ेगा. सास शराब पीने वालों पर विरोध करने पर आपत्ति जताती है. भइया कोल्ड ड्रिक्स की बोतल में शराब खुलेआम बेचाता. वहीं कुचायकोट की जीविका दीदी सुनीता देवी ने कहा कि इस अभियान में मैंने अपने पति को जेल भेजवा दिया है. शराब पीके सड़क पर गिर जाते. कुचल कर मर जाते इससे बेहतर है कि जेल में हैं. सीएम ने महज तीन की बात को सुन कर गंभीर हो गये. सीएम ने एसपी को मंच पर बुला इसे देख एडीजी सुनील कुमार दौड़ कर पहुंचे और मंच को संभाल लिया. जीविका दीदियों को आश्वासन दिया कि पुलिस का हेल्पलाइन नंबर नोट करें. कोई भी थानेदार गड़बड़ करता है,तो तुरंत शिकायत करें. उधर, सीएम ने डीएम और एसपी को निर्देश दिया है. इस पर जिले के अधिकारी ध्यान दे और तत्काल कार्रवाई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें