Advertisement
516 गांव-मुहल्लों में मिले 269 कालाजार रोगी
गोपालगंज : बरसात के मौसम में कालाजार का प्रकोप बढ़ गया है. जनवरी से अबतक कालाजार के 269 रोगी मिल चुके हैं. मलेरिया विभाग कालाजार की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रहा है. जिस गांव में तीन साल के अंदर कालाजार के रोगी मिले हैं, वहां डीडीटी का विशेष दवा छिड़काव किया जा रहा […]
गोपालगंज : बरसात के मौसम में कालाजार का प्रकोप बढ़ गया है. जनवरी से अबतक कालाजार के 269 रोगी मिल चुके हैं. मलेरिया विभाग कालाजार की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रहा है. जिस गांव में तीन साल के अंदर कालाजार के रोगी मिले हैं, वहां डीडीटी का विशेष दवा छिड़काव किया जा रहा है.
मलेरिया विभाग के मुताबिक 498 गांव और 18 वार्ड में दवा के छिड़काव के लिए चिह्नित किया गया है.अक्तूबर तक दवा छिड़काव का काम पूरा कर लिया जाना है. इसके लिए 71 टीमें अलग – अलग गांव, मुहल्लों में छिड़काव कर रही हैं. घरों में दीवार के छह फुट ऊपर तक दवा का छिड़काव किया जाना है. वहीं, कालाजार मरीजों के इलाज के लिए तीन अस्पतालों में व्यवस्था की गयी है. कालाजार रोगियों को 6600 रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में चेक के माध्यम से राशि भी दी जा रही है. सदर प्रखंड के हीरापाकड़ में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ चंद्रिका प्रसाद, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार अमित कुमार आदि ने पहुंच कर मॉनीटरिंग भी की. इस संबंध में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ चंद्रिका साह ने कहा कि कालाजार की रोकथाम के लिए अक्तूबर तक डीडीटी का छिड़काव कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
लोगों से अपील है कि छिड़काव घरों के अंदर भी कराएं. छिड़काव में इस बार विशेष दवा का उपयोग किया जा रहा है, जिससे कहीं भी दाग और धब्बा नहीं होगा.
आशा की सहभागिता मिल रही कम :जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छिड़काव कार्यक्रम में आशा की सहभागिता लक्ष्य के अनुरूप नहीं देखी जा रही है. आशा को अपने – अपने पोषक क्षेत्रों में दो दिन पहले ग्रामीणों को डीडीटी के छिड़काव की जानकारी देनी है, ताकि लोग अपने-अपने घरों से सामान हटा कर दवा का छिड़काव करा सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement