Advertisement
घर रहते बेघर हो रहे लोग
गंडक नदी की तबाही शुरू हो गयी है. नदी के निशाने पर आधा दर्जन गांव हैं. हर जगह कोहराम मचा है. नदी कालामटिहनिया तथा विश्वंभरपुर पंचायतों का अस्तित्व मिटाने पर तुली हुई है. अब तक डेढ़ सौ परिवार तबाह हो चुके हैं. केके गुप्ता कालामटिहनिया : गंडक नदी की त्रासदी को देखना है, तो कुचायकोट […]
गंडक नदी की तबाही शुरू हो गयी है. नदी के निशाने पर आधा दर्जन गांव हैं. हर जगह कोहराम मचा है. नदी कालामटिहनिया तथा विश्वंभरपुर पंचायतों का अस्तित्व मिटाने पर तुली हुई है. अब तक डेढ़ सौ परिवार तबाह हो चुके हैं.
केके गुप्ता
कालामटिहनिया : गंडक नदी की त्रासदी को देखना है, तो कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया में चले आइए. यहां लगभग 160 परिवार नदी के कटाव से बेघर हो चुके हैं. इनको धरती बिछावन और आसमान ओढ़ कर रात गुजारनी पड़ रही है. अधिकतर लोग जग कर रात बीता रहे हैं. नदी का खतरा पल-पल बढ़ रहा है. नदी तेजी से घरों को अपने गर्भ में समेट रही है.
कल तक यहां पूरे गांव में सबकी गृहस्थी थी. आज चारों तरफ उजड़ा हुआ चमन दिख रहा है. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर लोग अपने भाग्य पर आंसू बहा रहे हैं. नदी के कटाव को देखते हुए कालामटिहनिया वार्ड नंबर पांच में लगभग 50 घरों को लोग हथौड़ा से तोड़ने में लगे हुए थे. इन्होंने तिनका-तिनका बचा कर कुनबा तैयार किया था.
घरों को तोड़ कर सामान को सुरक्षित स्थल पर ले जाने की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. बिहारी चौरसिया, रामाकांत चौरसिया, लालू यादव, श्रीकिशुन चौरसिया, मोतिलाल प्रसाद, ललन चौरसिया समेत लगभग 50 लोग पूरे परिवार के साथ घरों को तोड़ने में जुटे हुए थे. रामाकांत चौरसिया ने बताया कि सपने में भी नहीं सोचा था कि यह दिन भी देखने को मिलेगा. नदी यहां से 12 किमी दूर थी. आज नदी ने सब कुछ तबाह कर दिया है. पहले तो जमीन को निगल ली, अब पूरे गांव को निगलने पर आतूर हो गयी है.
मुखिया ने शुरू की सड़क मरम्मत
कालामटिहनिया के वार्ड नं पांच, छह तथा हजाम टोली में तेजी से हो रहे कटाव को लेकर लोग अपने घरों को तोड़ कर सामान सुरक्षित करने के फिराक में लगे हुए हैं. सामान को सुरक्षित करने के लिए सड़क के अभाव में इनका सामान गांव से बाहर नहीं निकल पा रहा था.
पंचायत की मुखिया सायरा खातून ने डीएम को आवेदन भेज कर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने की अपील की थी. विलंब होने पर मुखिया ने अपने स्तर से लोगों के सामान को गांव से बाहर निकालने के लिए सड़क की मरम्मत का काम शुरू कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement