14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद पल-पल बढ़ता गया आक्रोश

प्रदर्शन : उग्र भीड़ के आगे पुलिस ने सूझ-बूझ से लिया काम, मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला रेते जाने की आशंका छात्र की हत्या के पीछे साजिश सामने आयी है. हत्या जिस प्रकार घर से बुला कर की गयी है, उससे स्पष्ट है कि पहले से रणनीति बना कर रखी गयी थी. घटना स्थल […]

प्रदर्शन : उग्र भीड़ के आगे पुलिस ने सूझ-बूझ से लिया काम, मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला रेते जाने की आशंका

छात्र की हत्या के पीछे साजिश सामने आयी है. हत्या जिस प्रकार घर से बुला कर की गयी है, उससे स्पष्ट है कि पहले से रणनीति बना कर रखी गयी थी. घटना स्थल पर संघर्ष होने के साक्ष्य मिले हैं.पुलिस की जांच में कई अनछुये पहलू उजागर हो सकते हैं. हत्या की प्रस्तुत है लाइव रिपोर्ट.
कटेया
सुबह के पांच बज रहे थे. कुछ लोगों की नींद खुली थी, कुछ सो रहे थे. तभी बनियाछापर गांव के चंवर में एक किशोर का शव होने की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. बेतहाशा लोग घटनास्थल की ओर भागे. शव की स्थिति देख कर एकबारगी सबकी रूह कांप गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची, शव की शिनाख्त बनियाछापर गांव के आलोक ठाकुर के पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गयी. विशाल कोरेयां हाइ स्कूल में दसवीं का छात्र था. हत्या गला काट कर की गयी थी. उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था. घटनास्थल की स्थिति बता रही थी कि मौत से पूर्व उसने हत्यारों से संघर्ष किया था. आस पास के धान की फसल नष्ट हो गयी थी.
घटनास्थल देखने से यह स्पष्ट था कि हत्या भी वहीं की गयी थी. जिसमें कई लोग शामिल थे. पुलिस को घटनास्थल पर से कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. लेकिन ग्रामीणों से बातचीत कर पुलिस ने विशाल के साथी अवधेश बैठा को हिरासत में ले लिया है.
आगजनी कर सड़क पर उतरे लोग : जैसे ही विशाल की हत्या की खबर लोगों को लगी, लोग आक्रोशित हो उठे. बीस दिन पूर्व ही मुकेश की हत्या हुई थी. जिसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया और नहीं पुलिस ने कोई गिरफ्तारी की.
लोगों का आक्रोश पुलिस के इस रवैये के विरुद्ध इस कदर फूटा कि लोग सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे, जिससे आवागमन पूर्णत: बाधित हो गया. लोगों ने सड़क पर टायर जला कर आगजनी भी की. लोगों की मांग थी कि एसपी आकर मामले की सुनवाई करें. लोगों को कटेया पुलिस पर भरोसा नहीं था. देखते ही देखते लोगों ने लाठी- डंडे का प्रयोग शुरू कर दिया. स्थिति को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गयी. बात करने की कोशिश पुलिस की नाकाम होती रही और लोग उग्र होते रहे. स्थिति को समझते हुए वज्र वाहन के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया. शाम के तीन बजे काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ सोहनरिया : लोगों की उग्रता को देखते हुए पुलिस छावनी में सोहनरिया को तब्दील कर दिया.आनन- फानन में भोरे, विजयीपुर, फुलवरिया, श्रीपुर, कटेया, मीरगंज, हथुआ, गोपालपुर एवं कुचायकोट थाने की पुलिस को बुला लिया गया.
वहीं कटेया के सीओ आरके सिंह सुबह से लोगों को समझाने में लगे रहे. बाद में डीएसपी और एसडीओ भी मौके पर पहुंचे. कटेया थाने के सोहनरिया बाजार में लोगों की उग्रता और पुलिस के प्रति नाराजगी को समझते हुए पुलिस ने सूझ-बूझ से काम लिया. जाम के दौरान ग्रामीणों ने कई बार पुलिस को वहां से खदेड़ दिया. लेकिन पुलिस लोगों की भावनाओं को समझती रही. पुलिस ने अगर कोई भी कदम उठाया होता, तो स्थिति बिगड़ने की पूरी संभावना थी.
विशाल हत्याकांड में हिरासत में लिये गये अवधेश बैठा के दाहिने हाथ की अंगुलियां कटी हुई है. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने दांत से उसकी अंगुली को काटा है. अवधेश विशाल का सबसे अच्छा दोस्त है. दोनों सोहनरिया बाजार में दुकान चलाते थे और अक्सर साथ रहते थे. अवधेश की अंगुली कैसे कटी है, इसका खुलासा तो अब तक नहीं हुआ है. पुलिस पूछताछ कर कार्रवाई में आगे बढ़ेगी.
ये भी है चर्चा : सोहनरिया बाजार में हत्या के बाद उमड़े आक्रोशित लोगों के मुंह से अनेक तरह की चर्चा सुनने में आयी. कुछ लोग यह भी बता रहे थे कि मुकेश के श्राद्ध के दिन किसी ने उसके चचेरे भाई की दुकान पर एक परची फेंकी थी.
जिसमें कहा गया था कि मुकेश हत्याकांड के बारे में विशाल को कुछ जानकारी है. वहीं कुछ लोग यह बता रहे हैं कि विशाल की दुकान के पास कोई बार- बार गंदा कर देता था.
विशाल हत्याकांड का राज उसके मोबाइल फोन से खुल सकता है. क्योंकि हत्या के पूर्व किसी ने उसे फोन कर बुलाया था. फोन आने के बाद ही विशाल घर से बाहर निकला था. विशाल की मां के अनुसार जाते हुए विशाल ने थोड़ी देर में आने बात कही थी. लेकिन देर रात तक नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें