30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट के दौरान महिला की पिटाई से गर्भपात

थाने में शिकायत करने पर दोबारा पीटा गया महम्मदपुर : थाना क्षेत्र के कटेया गांव में एक महिला की घसीट कर पिटाई की ग,यी जिससे उसका चार महीने का गर्भ नष्ट हो गया. घर में लूटपाट भी की गयी. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में जी रहा है. महिला थाने की पुलिस कांड […]

थाने में शिकायत करने पर दोबारा पीटा गया
महम्मदपुर : थाना क्षेत्र के कटेया गांव में एक महिला की घसीट कर पिटाई की ग,यी जिससे उसका चार महीने का गर्भ नष्ट हो गया. घर में लूटपाट भी की गयी. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में जी रहा है. महिला थाने की पुलिस कांड की जांच में जुटी है. कटेयां गांव की छठी देवी अपने बच्चों के साथ घर में सोई थी, तभी रात के दो बजे उसके पति नंदकिशोर सहनी का फोन जमुना नगर से आया. उसके पति जमुना नगर में मजदूरी करते हैं. बात करने के दरम्यान छठी देवी के घर में तीन-चार लोग घुस आये और पूछा कि इतनी रात में किससे बात कर रही है.
बात बढ़ने पर उन लोगों ने छठी देवी को घसीट कर बुरी तरह पीटा, जिससे उसका चार महीने का गर्भपात हो गया. मारपीट के बाद हमलावरों ने उसके पास से पचास हजार के गहने, पंद्रह हजार का मोबाइल तथा दस हजार नकदी छीन कर चलते बने. छठी देवी ने महिला थाने में कंचन सहनी, ज्ञांति देवी, माला कुमारी और पूजा कुमारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी के द्वारा घटना स्थल की जांच के बाद छठी देवी को दुबारा से फिर पीटा गया, जिससे वह दहशत में है तथा अपने तीन छोटे- छोटे बच्चों नीतु, हैप्पी और निशा के साथ न्याय की उम्मीद में पदाधिकारियों के पास गुहार लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें