24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटा-बेटी को ले ससुरालवाले फरार

हथुआ : ने के बरी ईशर गांव में पति के अवैध रिश्तों का विरोध करने पर बीवी को जला कर मार दिया गया. हत्या के बाद परिजन फरार हो चुके हैं. अध जले शव को पुलिस ने उसके घर से बरामद किया है. हत्या गुरुवार की रात को की गयी. सीवान जिले के चकरा गांव […]

हथुआ : ने के बरी ईशर गांव में पति के अवैध रिश्तों का विरोध करने पर बीवी को जला कर मार दिया गया. हत्या के बाद परिजन फरार हो चुके हैं. अध जले शव को पुलिस ने उसके घर से बरामद किया है.
हत्या गुरुवार की रात को की गयी. सीवान जिले के चकरा गांव के विवाहिता के भाई निपुंजय ओझा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि बरी ईशर गांव के राजीव तिवारी से उसकी बहन अंजना उर्फ किकी की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी. राजीव विदेश में रह कर नौकरी करता है. विदेश से घर आने के दौरान राजीव का अवैध संबंध उसकी भाभी मीरा देवी के साथ बन गया. कई बार संदिग्ध स्थिति में किकी ने भी देखा, जिसको लेकर वह विरोध करती थी. विरोध करने पर ससुरालवाले विवाहिता के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे.
और अंत में ससुराल वालों ने गुरुवार की रात अंजना की जला कर हत्या कर विवाहिता के पांच वर्षीय पुत्र तथा तीन वर्षीय पुत्री को लेकर ससुरालवाले फरार हो गये. इस संबंध में मृत विवाहिता के भाई ने ससुर सुभाष तिवारी, सास ज्ञांती देवी,ननद गुड़िया कुमारी,भैंसुर धनंजय तिवारी, जेठानी मीरा देवी, देवर चंद्रभान तिवारी पर हत्या का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में हथुआ इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि ससुरालवालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
लेकिन पुलिस पारिवारिक कलह को लेकर विवाहिता के द्वारा आग लगा कर आत्महत्या करने जैसे बिंदुओं पर भी सघन जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें