14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहुओं गइल, धनओ के उम्मीद नइखे

गोपालगंज : गेहूआें गइल, धनओं के उम्मीद नइखे, सावन में पुरूआ शुरू भइल त भादो में भी बहते बा. पानी कहां से होई ? यह दर्द है सुखल भगत का. वर्तमान में चल रहा बरसात का मौसम किसानों की जान निकाल रहा है. रबी फसल की बोआई किसानों ने पटवन कर की. नतीजा यह हुआ […]

गोपालगंज : गेहूआें गइल, धनओं के उम्मीद नइखे, सावन में पुरूआ शुरू भइल त भादो में भी बहते बा. पानी कहां से होई ? यह दर्द है सुखल भगत का. वर्तमान में चल रहा बरसात का मौसम किसानों की जान निकाल रहा है. रबी फसल की बोआई किसानों ने पटवन कर की. नतीजा यह हुआ कि औसत उत्पादन का महज 27 फीसदी हुआ. रबी फसल में लगे घाटे को भुला कर किसानों ने एक बार फिर जी-तोड़ मेहनत की और धान की रोपनी की. लेकिन इस बार भी मौसम दगा दे गया.

बरसात के लिए मशहूर सावन माह में पुरवा हवा चलती रही और बारिश बूंदा-बांदी तक सिमट कर रह गयी. भादो शुरू हुआ तो वह भी उम्मीद तोड़ रहा है. अगस्त माह में अब तक औसत आवश्यकता की महज 10 फीसदी बारिश हुई है, भले ही कृषि विभाग सड़कों की किनारे हरियाली देख कर सूखे की स्थिति से अनभिज्ञ है, जबकि हकीकत यह है कि खरीफ पूरी तरह सूखे की चपेट में कदम रख चुका है. ऐसे में किसानों का भरोसा एक बार फिर कुदरत पर जा टिका है और इसके लिए वे तरह-तरह की तरकीब अपना रहे हैं ताकि कम-से-कम एक बार इंद्रदेव रहम दिखा दें.
अभी सूखे की स्थिति नहीं
बारिश औसत से बहुत कम हुई है. फिर भी अभी सूखे की स्थिति नहीं है. प्रत्येक स्थिति से निबटने के लिए कृषि विभाग तैयार है.
सुरेश प्रसाद, डीएओ, गोपालगंज
भादो में उड़ रही धूल, खेतों में पड़ी दरार
धान पर मंडरा रहा सूखे का संकट
मौसम से किसानों की चिंता बढ़ी
एक नजर में खेती एवं वर्षा
कुल धान की रोपनी- 88 हजार हे.
अगस्त माह में बारिश 23.4 मिमी
अगस्त माह में आवश्यक बारिश-310 मिमी
जुलाई माह में कुल बारिश-268 मिमी
जुलाई माह में आवश्यक बारिश-314 मिमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें