17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स जमा करें, मिलेंगे डस्टबीन

नप की पहल . कल से शुरू होगा होल्डिंग टैक्स वसूली का दूसरा राउंड गोपालगंज : स्वच्छता के साथ होल्डिंग टैक्स वसूली का नगर पर्षद द्वारा चलाया गया अभियान का दूसरा राउंड 22 अगस्त से शुरू होगा. नगर पर्षद ने इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. गौरतलब है कि नगर पर्षद होल्डिंग टैक्स […]

नप की पहल . कल से शुरू होगा होल्डिंग टैक्स वसूली का दूसरा राउंड

गोपालगंज : स्वच्छता के साथ होल्डिंग टैक्स वसूली का नगर पर्षद द्वारा चलाया गया अभियान का दूसरा राउंड 22 अगस्त से शुरू होगा. नगर पर्षद ने इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. गौरतलब है कि नगर पर्षद होल्डिंग टैक्स वसूली के साथ-साथ कचरा इकट्ठा करने के लिए डस्टबीन बांटने का शहर में अभियान चलाया है. पहले राउंड में लगभग 12 लाख रुपये की वसूली जहां हुई थी, वहीं आठ हजार से अधिक डस्टबीन बांटे गये थे. अभियान का दूसरा राउंड 22 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा. प्रतिदिन दो से तीन वार्डों में कैंप लगा कर वसूली की जायेगी. इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी तथा कैंप स्थल निर्धारित किया गया है.
एक नजर में वसूली का कार्यक्रम
दिनांक वार्ड कैंप स्थल
22.08.16 1,3,4 लखपतिया मोड़ एवं पूर्व डीएसपी के आवास के पास
22.08.16 4,5,6 सुनील पांडेय के मकान के पास
23.08.16 7,8,9 बापू चिल्ड्रेन स्कूल
23.08.16 26,27,2 हरिशंकर सिंह पब्लिक स्कूल हजियापुर
24.08.16 20,10 गायत्री मंदिर के बगल में
24.08.16 16,17,19 प्रा.वि.सती स्थान
26.08.16 23 प्रा.वि. हरखुआ के पास
26.08.16 24 अमिका यादव के घर के पास
27.08.16 21,22 यात्री पड़ाव राजेंद्र बस स्टैंड
27.08.16 14,15,18 आंगनबाड़ी केंद्र मीना देवी के घर के पास
28.08.16 13 चंद्रमोहन पांडेय के मकान के पास
28.08.16 25 पार्षद के मकान के पास
28.08.16 11,12 मकतब स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें