गोपालगंज : शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान बरौली के बीइओ के द्वारा कार्य में लापरवाही को देखते हुए उन पर प्रपत्र ‘क’ गठित किये जाने का निर्णय लिया गया, जबकि हथुआ के बीइओ शिवेंद्र कुमार से जवाब तलब किये जाने का निर्देश अपर समाहर्ता के द्वारा डीइओ अशोक कुमार को दिया गया. डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने बरौली के बीइओ सुमन कुमार के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करते हुए शिक्षा विभाग को कार्रवाई के लिए भेजा गया है.
वहीं, समीक्षा बैठक के दौरान सर्वशिक्षा अभियान के द्वारा जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में चल रहे भवन निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. बीइओ, कनीय अभियंता व तकनीकी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में भवन निर्माण कराये जा रहे विद्यालयों की जांच करें. साथ ही धीमी गति से कार्य करनेवाले विद्यालयों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपे, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके. वहीं,
भवन निर्माण के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि का बकाया 10 करोड़ का समायोजन शीघ्र किये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं, सभी प्रखंड मुख्यालयों में अवस्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की साप्ताहिक जांच किये जाने का निर्देश बीइओ को दिया गया. जांच किये जाने की अपनी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में सौंपे. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, ओएसडी डीपी शाही, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार, राजकिशोर सिंह, अब्दुस सलाम अंसारी, सूर्य नारायण, कपिलदेव तिवारी, पीओ मनोज कुमार, अरुण कुमार ठाकुर, बीइओ तारा सिंह, हरेंद्र दूबे, सहित सभी जेइ व तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे.