गोपालगंज : अब शहरी क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री आवास योजना काम करेगी. जमीन नहीं होने पर सरकारी एजेंसियों की ओर से निर्मित आवासों में अब गरीबों के लिए 35 फीसदी आवास आरक्षित होंगे. डूडा के निदेशक काे इस आशय का पत्र मिल गया है. यह योजना शहर के अलावा नगरपालिका, नगर पर्षद व नगर पंचायत में भी लागू की गयी है. गांव के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित किये जाने की पहले ही घोषणा की जा चुकी है. इस योजना की लांचिंग प्रधानमंत्री 15 अगस्त को करेंगे. शहरी लाभार्थियों की सूची जिला प्रशासन तैयार नहीं करेगा,
बल्कि इस बाबत लोगों को आवेदन करने होंगे. इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा, जिनकी वार्षिक आमदनी तीन लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी.प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लांग क्रेडिट लिंब सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) घटक के अंतर्गत 15 वर्ष के लिए छह लाख की धनराशि पर 6.5 फीसदी ब्याज के साथ 2.5 लाख रुपये सब्सिडी की व्यवस्था है.