23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर सेल को व्हाट्सएप ग्रुपों की निगरानी का निर्देश

रडार पर है आपका सेलफोन महावीरी अखाड़े को लेकर जिले में अभी से ही हाइ अलर्ट कर दिया गया है. छपरा कांड को देखते हुए प्रशासन हर कदम फूंक कर रख रहा है. कहीं से भी समाज में टकराव न हो इस पर विशेष नजर रखी जा रही है. गोपालगंज : व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज […]

रडार पर है आपका सेलफोन

महावीरी अखाड़े को लेकर जिले में अभी से ही हाइ अलर्ट कर दिया गया है. छपरा कांड को देखते हुए प्रशासन हर कदम फूंक कर रख रहा है. कहीं से भी समाज में टकराव न हो इस पर विशेष नजर रखी जा रही है.
गोपालगंज : व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज के चलते सारण में हुए बवाल को देखते हुए प्रशासन ने साइबर सेल को अलर्ट कर दिया है. जिले के साइबर सेल को व्हाट्सएप ग्रुपों की निगरानी का निर्देश दिया गया है. अफसरों के मीडिया सेल को भी आपत्तिजनक मैसेज पर नजर रखने को कहा गया है. सरकार के निर्देश के आलोक में एक्सपर्ट दारोगा और सिपाही को शामिल कर एक-एक पोस्ट पर नजर रखी जा रही है. अगर आपका मोबाइल एंड्रॉयड है, तो आप पुलिस के रडार पर हैं. थोड़ी-सी भी चूक आपको जेल की हवा खिला सकती है. अक्सर व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी पोस्ट होने के बाद जब बवाल हो जाता है, तब पुलिस को सूचना मिलती है. इस बार पुलिस ने मीडिया सेल को जिम्मेवारी दी है कि वह मीडिया और पब्लिक की मदद से ऐसे पोस्ट की जानकारी हासिल करें.
जिले में बुधवार की देर शाम से इंटरनेट सेवा बहाल हो गयी है. डीएम राहुल कुमार व एसपी रविरंजन ने इंटरनेट यूजर्स को कड़ी हिदायत दी है. कहा है कि सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. प्रतिदिन की मॉनीटरिंग की रिपोर्ट ली जा रही है.
आपत्तिजनक वीडियो को इधर-उधर करनेवालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
महावीरी अखाड़े को लेकर हाइ अलर्ट : गोपालगंज. महावीरी अखाड़े को लेकर जिले में हाइ अलर्ट किया गया है. प्रत्येक अखाड़े की कुंडली बनाने में पुलिस के अधिकारी जुट गये हैं. अधिकारियों को हर क्षेत्र में चौकस रहने को कहा गया है. खुफिया जानकारी पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है.
महावीरी अखाड़े की शुरुआत सावन की पूर्णिमा को गोपालगंज शहर से होती है, जो भादो महीने की अनंत पूजा को बरौली और जलालपुर में झंडा मेले के साथ समाप्त होता है. इस बार प्रशासन ने आॅरकेस्ट्रा और डीजे पर रोक लगा दी है. मेले के पहले थानेदारों को उनके क्षेत्र की सभी पूजा समितियों की बैठक करने तथा उनसे बांड भी भरवाने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें