निर्देश . बाढ़पीड़ितों के ठहराव को चिह्नित करें शरणस्थली
Advertisement
अग्निपीड़ित को मिलेगा आवास
निर्देश . बाढ़पीड़ितों के ठहराव को चिह्नित करें शरणस्थली गोपालगंज : बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति से निबटने के लिए डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में अंचल पदाधिकारी एवं बीडीओ की बैठक हुई. बैठक के दौरान डीएम ने बाढ़पीड़ितों के ठहराव को लेकर शरणस्थली चिह्नित किये जाने का निर्देश अंचल पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा […]
गोपालगंज : बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति से निबटने के लिए डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में अंचल पदाधिकारी एवं बीडीओ की बैठक हुई. बैठक के दौरान डीएम ने बाढ़पीड़ितों के ठहराव को लेकर शरणस्थली चिह्नित किये जाने का निर्देश अंचल पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ की भयावह स्थिति से निबटने को लेकर अभी से ही तैयार रहना होगा. इसके लिए बाढ़ग्रस्त इलाकों के अंचल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चार से छह स्थलों का चयन शरणस्थली के रूप में करें.
अभी से ही नाव, बाढ़पीड़ितों के लिए दवा, खाद्यान्न एवं पशु चारे की पर्याप्त मात्रा में भंडारण किये जाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया. डीएम ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचइडी एवं अंचल पदाधिकारियों को अपने से संबंधित सभी तैयारियों को पूर्ण रखने का निर्देश दिया गया.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने -अपने क्षेत्र के अग्निपीड़ित परिवारों को चिह्नित करें ताकि उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जा सके. वहीं विद्युत विभाग के द्वारा कराये जानेवाले डोर-टू -डोर सर्वें में अंचल पदाधिकारियों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया. जबकि पेंशनधारियों का खाता संख्या आरटीपीएस के माध्यम से इकट्ठा किये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिक- से- अधिक घरों में शौचालय का निर्माण कराये जाने पर डीएम के द्वारा जोर दिया गया ताकि खुले में शौच से मुक्ति का सपना पूरा किया जा सके.
बैठक में डीडीसी दयानंद मिश्र, डीएसओ कृष्ण मोहन प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, ओएसडी डीपी शाही सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ मौजूद थे.
शौचालय निर्माण पर दिया गया जोर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement