आफत . मौसम का बदला रंग, दिन में रात का नजारा
Advertisement
आंधी में पेड़ गिरा, मकान क्षतिग्रस्त
आफत . मौसम का बदला रंग, दिन में रात का नजारा गोपालगंज : मौसम का रंग अचानक बदल गया. दिन में रात का नजारा देखने को मिला. आसमान में काली घटा छा गयी. चारों तरफ अंधेरा हो गया. वाहनों को लाइट जला कर चलना पड़ा. पश्चिम से आयी हवा के झोंकों के साथ बारिश ने […]
गोपालगंज : मौसम का रंग अचानक बदल गया. दिन में रात का नजारा देखने को मिला. आसमान में काली घटा छा गयी. चारों तरफ अंधेरा हो गया. वाहनों को लाइट जला कर चलना पड़ा. पश्चिम से आयी हवा के झोंकों के साथ बारिश ने शहर से लेकर गांव तक अस्त-व्यस्त कर दिया. 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा ने कहर बरसाया. बारिश से एक घंटा जन जीवन ठप-सा हो गया. शनिवार को रुक-रुक कर दो बार आयी तेज आंधी ने ग्रामीणों पर सितम ढाया.
आंधी की चपेट में आने से कहीं छप्पर उड़े, तो कहीं झोंपड़ियां गिर गयीं. वहीं, एक सौ से अधिक पेड़ टूट कर जमीन पर आ गये. आंधी का कहर जिले के पूर्वांचल में कुछ ज्यादा ही रहा. मांझा के सफापुर गांव में वंशीधर ठाकुर के निर्माणाधीन मकान पर नीम का पेड़ गिर जाने से पूरा मकान ध्वस्त हो गया. यहां पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.
बतरदेह में आधा दर्जन से अधिक पेड़ गिर गये. सेमरिया में बाढ़ पीड़ित विस्थापितों की कई झोंपड़ियां आंधी में उड़ गयीं. इसके अलावा शनिवार को आयी आंधी ने सर्वाधिक नुकसान किसानों को पहुंचाया है. किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उनकी कमर तोड़ दी है. मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
मक्के के पौधे जमीन पर सो गये हैं. वहीं आम को लेकर किसानों ने अच्छी आमदनी के सपने संजाये थे, लेकिन आम के फल पर्याप्त मात्रा में झड़ गये हैं जिससे किसान मायूस हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement