गोपालगंज : सामान का अधिक मूल्य का विरोध करने पर दुकानदार ने पहले तो गाली -गलौज की. उसके उसने बाद मारपीट कर पेट्रोल डाल कर मजदूर के शरीर में आग लगा दी. आसपास के लोगों ने मजदूर को किसी तरह बचाया तथा स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. हथुआ थाना क्षेत्र के मनीछापर गांव के रहनेवाले फैयाज आलम सेटरिंग करता है.
उसने शुक्रवार की शाम वह मछागर गांव में स्थित एक पान की दुकान से कुछ सामान खरीदा. बाद में दुकानदार द्वारा सामान का अधिक मूल्य लिया जाने लगा, जिसका विरोध मजदूर ने किया. दुकानदार की तरफ से गाली-गलौज की गयी तथा बाद में बुरी तरह पिटाई की जाने लगी. मजदूर जब भागने लगा, तो किसी ने उसके शरीर पर पेट्रोल फेंक दिया और माचिस से आग लगा दी. मजदूर ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस में बयान दर्ज कराया है. मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है.