बुजुर्गों ने छोड़ा बाजार जाना
Advertisement
सड़क बनी तालाब, राहगीरों का चलना हुआ मुहाल
बुजुर्गों ने छोड़ा बाजार जाना बदबू और गंदगी से रहना हुआ मुश्किल थावे : बस स्टैंड से स्टेशन तक जानेवाली सड़क पर इन दिनों तालाब का नजारा है. शायद ही कोई हो जो इस सड़क से होकर जाये और वह गिरने से बच पाये. बुजुर्गों ने तो तालाब बनी सड़क को देख बाजार जाना ही […]
बदबू और गंदगी से रहना हुआ मुश्किल
थावे : बस स्टैंड से स्टेशन तक जानेवाली सड़क पर इन दिनों तालाब का नजारा है. शायद ही कोई हो जो इस सड़क से होकर जाये और वह गिरने से बच पाये. बुजुर्गों ने तो तालाब बनी सड़क को देख बाजार जाना ही छोड़ दिया है. थावे का स्टेशन रोड जलजमाव का न सिर्फ पर्याय बना है, बल्कि कुव्यवस्था का नजारा भी दिखा रहा है. इस सड़क पर सालों भर पानी जमा रहता है जिससे न सिर्फ राहगीरों को परेशानी होती है,
बल्कि बाजारवासी भी परेशान हैं. जलजमाव के कारण गंदगी से निकलती दुर्गंध ने लोगाें का जीना मुहाल कर दिया है. वहां से आगे बढ़ने पर दुर्गा मंदिर रोड का हाल भी कुछ ऐसा ही है. यहां सड़क पर जमा कचरा और जलजमाव बीमारी को दावत दे रहा है. इससे व्यवसायियों का व्यवसाय भी कुप्रभावित हुआ है. इसके लिए थावे वासी कई बार संबंधित विभाग से लेकर वरीय अधिकारियों तक सूचना दे चुके हैं, लेकिन स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
अनौपचारिक अनुदेशकों के कल तक लिये जायेंगे आवेदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement