विजयीपुर. स्थानीय पुलिस ने रविवार को गश्त के दौरान महुआ मोड़ से 79 बोतल देसी शराब बरामद की. जानकारी के अनुसार, एसआइ चंदेश्वरी यादव वाहन जांच कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि एक युवक यूपी के रामपुर से बाइक पर शराब लेकर आ रहा है. पुलिस ने सतर्कता बढ़ायी, इसी बीच तेज रफ्तार से आती बाइक पुलिस को देखकर मुड़कर भागने लगी. पीछा करने पर बाइक सवार झोला फेंककर फरार हो गया. जब झोले की तलाशी ली गयी, तो उसमें 79 बोतल देसी शराब बरामद हुई. फरार धंधेबाज की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी श्रीकेश राम के रूप में हुई है. पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

