गोपालगंज : शराबबंदी के खिलाफ पुलिस लाइन में सारण रेंज के डीआइजी अजीत कुमार राव सुबह 11 बजे संकल्प दिलायेंगे. पुलिस अधिकारी से लेकर जवान तक इस संंकल्प सभा में शामिल होंगे. डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्र ने बताया कि शराबबंदी के निर्णय को सफल बनाने के लिए एक – एक जवान को शपथ दिलायी जायेगी कि वे न सिर्फ शराब छोड़ेंगे, बल्कि आस-पड़ोस के लोगों को भी इससे मुक्ति दिलायेंगे.
इतना ही नहीं दिन के 11 बजे जिले के सभी थानेदार अपने थाने में जवानों से लेकर चौकीदारों तक को शराबमुक्ति की शपथ दिलायेंगे. इसके अलावा सरकार के निर्देश के अनुरूप किस प्रकार से अब शराब के अवैध कारोबार से शिकंजा कसा जायेगा, पुलिस की भूमिका क्या होगी, इसको लेकर डीआइजी पुलिस अधिकारियों को बतायेंगे.