कटेया : शुक्रवार को कटेया प्रखंड के हतवां में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग ने कई घरों के अरमानों को भी जला डाला है. किसान सुरेश महतो के परिवार पर यह अगलगी पहाड़ बन कर टूटी है. 18 अप्रैल को बिटिया की शादी है. गरीबी ने पहले ही सुरेश का सब कुछ समाप्त कर दिया था. परिवार चलाने के लिए गांव के धर्मेंद्र श्रीवास्तव से 1.25 बिगहा खेत लेकर बटाई गेहूं बोया था. फसल देख सुरेश ने बिटिया की शादी धूमधाम से करने का सपना पाल रखा था.
शुक्रवार को उसके सारे अरमान जल कर राख हो गये. अब उसके सामने समस्या है बेटी की शादी कैसे होगी? कुछ ऐसा ही हाल रामस्नेही, राजेंद्र, वृंदा, रमेश, सीता राम महतो, हरेराम, शकूर मियां, हासिम मियां, रामाशीष तिवारी, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव का भी है.