21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी का कॉन्ट्रैक्ट किलर शैलेश यादव गिरफ्तार

शिक्षक नेता की हत्या की ली थी सुपारी हत्या के लिए आये शूटर को पुलिस ने पूर्व में ही किया था गिरफ्तार यूपी का मोस्टवांटेड है शैलेश कटेया : कटेया पुलिस ने यूपी के मोस्टवांटेड कॉन्ट्रेक्ट किलर शैलेश यादव को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है. कॉन्ट्रेक्ट किलर शैलेश यादव ने कटेया के एक शिक्षक […]

शिक्षक नेता की हत्या की ली थी सुपारी

हत्या के लिए आये शूटर को पुलिस ने पूर्व में ही किया था गिरफ्तार
यूपी का मोस्टवांटेड है शैलेश
कटेया : कटेया पुलिस ने यूपी के मोस्टवांटेड कॉन्ट्रेक्ट किलर शैलेश यादव को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है. कॉन्ट्रेक्ट किलर शैलेश यादव ने कटेया के एक शिक्षक नेता की हत्या की सुपारी ली थी. उसकी गिरफ्तारी उसके ही शूटर के बयान पर की गयी है. कॉन्ट्रेक्ट किलर शैलेश यादव के शूटर को पूर्व में पुलिस ने कटेया से गिरफ्तार किया था. जब वह शिक्षक नेता की हत्या करने कटेया पहुंचा था.
बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के सिधवनिया निवासी शिक्षक नेता नवीवुल्लाह हसन की हत्या करने का कॉन्ट्रेक्ट थाना क्षेत्र के ओझवलिया निवासी एवं खाड़ी देश में नौकरी करने वाले एक व्यक्ति ने यूपी के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के संसारपार गांव निवासी मोस्टवांटेड शैलेश यादव को दी थी. इसके लिए 50 हजार रुपये अग्रिम भुगतान भी दिया था.
जबकि हत्या का कॉन्ट्रेक्ट एक लाख में तय हुआ था. इसके बाद शैलेश यादव ने अपने दो शूटरों को बाइक से कटेया भेजा, जो महावीरी मेले के दौरान 29 सितंबर 2015 को कटेया पुलिस के हाथ लग गये थे. पूछताछ के क्रम में शूटरों ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि शिक्षक नेता नवीवुल्लाह की हत्या का कॉन्ट्रेक्ट शैलेश यादव को दिया गया था.
उसी के कहने पर वे हत्या के लिए कटेया पहुंचे थे. ध्यान रहे कि गिरफ्तार शूटर संदीप दास के पास से अमेरिकन पिस्टल बरामद किया था, जिसे शैलेश यादव ने ही दिया था. तभी से कटेया पुलिस ने शैलेश यादव की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछायी थी. थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो एवं एसआइ चंद्रशेखर आजाद ने योजना बना कर उसके गांव में छापेमारी की, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
कॉन्ट्रेक्ट किलर शैलेश यादव का आतंक यूपी के मऊ एवं गोरखपुर जिलों में था. मोस्टवांटेड शैलेश की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. पूछताछ के दौरान उसने कॉन्ट्रेक्ट देने वाले ओझवलिया के उस व्यक्ति का नाम भी बताया है, जिसने शिक्षक नेता के हत्या का कॉन्ट्रेक्ट दिया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें