गोपालगंज : कालाजार उन्मूलन को लेकर घर-घर छिड़काव किया जायेगा, ताकि कालाजार का उन्मूलन किया जा सके. डीएम राहुल कुमार ने समाहरणालय स्थित सभा भवन में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे प्रखंड स्तर पर टीम गठित कर छिड़काव कार्य की सघन मॉनिटरिंग करें, ताकि हर घर में छिड़काव सुनिश्चित किया जाये.
उन्होंने कालाजार से प्रभावित जिले के छह प्रखंड बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, मांझा, हथुआ और कुचायकोट के पीएचसी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सघन मॉनिटरिंग करें.