14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक सहायक की परीक्षा में गड़बड़ी पर हंगामा

गोपालगंज : जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यपालक सहायक की परीक्षा में गड़बड़ी पर परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा किया. परीक्षार्थियों का रोल नंबर से लेकर एडमिट कार्ड तक गलत दिया गया था, जिससे परीक्षार्थियों का आक्रोश फूट पड़ा. वीएम इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आक्रोशित परीक्षार्थियों ने अधिकारियों का घेराव कर घंटों प्रदर्शन […]

गोपालगंज : जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यपालक सहायक की परीक्षा में गड़बड़ी पर परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा किया. परीक्षार्थियों का रोल नंबर से लेकर एडमिट कार्ड तक गलत दिया गया था, जिससे परीक्षार्थियों का आक्रोश फूट पड़ा. वीएम इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आक्रोशित परीक्षार्थियों ने अधिकारियों का घेराव कर घंटों प्रदर्शन किया.

सदर एसडीएम मृत्युंजय कुमार और जिला स्थापना पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद ने परीक्षार्थियों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन परीक्षार्थी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े रहे.

घंटों तक हंगामा-प्रदर्शन से परीक्षा बाधित रही. दोपहर तक परीक्षार्थियों को समझाने के बाद जब अधिकारियों ने उनकी परीक्षा कराने की घोषणा की तब वे शांत हुए. परीक्षा शाम तीन बजे शुरू की गयी. अधिकतर छात्रों की रॉल सीट नहीं चिपकाने के कारण उनकी परीक्षा शाम चार बजे से शुरू हुई. अंधेरे में परीक्षार्थियों ने शाम छह बजे तक परीक्षा दी.
शहर के चार केंद्रों पर कार्यपालक सहायक की परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षार्थियों को मोबाइल पर मैसेज से परीक्षा केंद्र और रोल नंबर की जानकारी दी गयी थी. परीक्षार्थी जब परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो उनका क्रमांक गलत मिला. परीक्षार्थियों की जगह पर दूसरे को बैठा दिया गया था. कई परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र भी नहीं मिल सका. इसके कारण परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव ने बताया कि वीएम में थोड़ी-सी चूक के कारण गड़बड़ी हुई, जिसे बाद में अधिकारियों ने पहुंच कर संभाल लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें