21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू इयर के लिए थावे मां का दरबार तैयार

न्यू इयर के लिए थावे मां का दरबार तैयार सुबह पांच बजे से ही दर्शन के लिए खुलेगा पटयूपी, नेपाल से भारी संख्या में पहुंचेंगे नववर्ष मनानेफोटो – 14 – सजा थावे मंदिरफोटो- 15 – यह जंगल बनेगा पिकनिक स्पॉटसंवाददाता, थावेहैप्पी न्यू इयर के लिए प्रमुख शक्तिपीठ थावे मंदिर सज-धज कर तैयार हो गया है. […]

न्यू इयर के लिए थावे मां का दरबार तैयार सुबह पांच बजे से ही दर्शन के लिए खुलेगा पटयूपी, नेपाल से भारी संख्या में पहुंचेंगे नववर्ष मनानेफोटो – 14 – सजा थावे मंदिरफोटो- 15 – यह जंगल बनेगा पिकनिक स्पॉटसंवाददाता, थावेहैप्पी न्यू इयर के लिए प्रमुख शक्तिपीठ थावे मंदिर सज-धज कर तैयार हो गया है. मंदिर को अब लाखों पर्यटकों का इंतजार है. सुबह पांच बजे से मां के दर्शन के लिए पट खोल दिया जायेगा. यहां यूपी, नेपाल, दिल्ली तक के पर्यटक पहुंचते हैं. नववर्ष के मौके पर मां के दर्शन के साथ यहां के जंगल में पिकनिक मनाने की परंपरा है. नववर्ष के लिए पहले से ही पिकनिक स्पॉट का भी चयन युवाओं के द्वारा किया गया है. मंदिर को पूरी तरह से सजा दिया गया है. नववर्ष की तैयारी में पुजारी समाज भी जुटा हुआ है. यहां प्रतिवर्ष सुबह से देर रात तक दर्शन के लिए कतार लगी रहती है. मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के अधिकारी और मजिस्ट्रेट यहां की सुरक्षा की कमान संभालेंगे. इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कमार तथा एसडीपीओ मनोज कुमार को पूरी निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. शाम चार बजे खाली करना होगा जंगलनववर्ष का जश्न मनाने के लिए अगर आप थावे पहुंच रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाएं. इस बार प्रशासन ने शाम चार बजते ही जंगल को खाली करा देगा. प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि चार बजे तक हर हाल में जंगल को खाली करा दिया जाये. इससे पहले कई बार शराब के नशा में युवा देर रात तक जंगल में उधम मचाते रहे हैं. डीएम तथा एसपी के यहां से जारी संयुक्त आदेश में कड़ा निर्देश दिया गया है. पी शराब, तो भरना होगा जुर्मानाशराब पीकर सड़क पर घूमते या पिकनिक स्पॉट पर नजर आने पर पांच हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जायेगा. हवालात की हवा भी खानी पड़ सकती है. नववर्ष के जश्न में शराब काे तोबा करना होगा. खास कर थावे मंदिर और जंगल में पिकनिक मनानेवालों को पूरी तरह से शराब पीने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस बार जंगल में या पिकनिक स्पॉट पर शराब कोई भी पीते हुए पकड़ा गया, तो तत्काल कार्रवााई की जायेगी. शराब पीकर हुड़दंग मचानेवालों पर प्रशासन की तरफ से तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. मुरगा-मटन की शुरू हो गयी बुकिंगनववर्ष के जश्न में मुरगा और मटन न हो यह तो हो ही नहीं सकता. अभी से ही युवाओं ने पिकनिक मनाने के लिए मुरगा और मटन की तैयारी शुरू कर दी है. 24 घंटा बाद नववर्ष का जश्न शुरू होना है. पिकनिक के लिए पूरी तैयारी युवाओं की तरफ से की जा रही है. बढ़ती डिमांड को देखते हुए मटन 350 से बढ़ा कर 400 रुपये किलो हो गया है और मुरगा 160 से बढ़ा कर 200 रुपये किलो कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें