24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने की डीलरों की दुकानों की जांच

सीओ ने की डीलरों की दुकानों की जांच बैकुंठपुर. हकाम व रेवतीथ गांवों में सोमवार को डीलरों की खबर सीओ इंदु भूषण श्रीवास्तव ने ली. मिली शिकायत पर उक्त गांवों में राशन-केरोसिन में गड़बड़ी की जांच करने पहुंचे सीओ ने पाया कि कई जनवितरण प्रणाली की दुकानें बंद हैं. ऐसी स्थिति में केंद्र को पूरा […]

सीओ ने की डीलरों की दुकानों की जांच बैकुंठपुर. हकाम व रेवतीथ गांवों में सोमवार को डीलरों की खबर सीओ इंदु भूषण श्रीवास्तव ने ली. मिली शिकायत पर उक्त गांवों में राशन-केरोसिन में गड़बड़ी की जांच करने पहुंचे सीओ ने पाया कि कई जनवितरण प्रणाली की दुकानें बंद हैं. ऐसी स्थिति में केंद्र को पूरा समय खोल कर रखने की हिदायत देते हुए डीलरों पर शोकज किया गया है. सीओ ने बताया नवंबर का राशन लाभुकों बीच शीघ्र वितरित हो जाये, वरना गरीबों के निवाला में सेंधमारी कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी.उद्घाटन मैच में काशीटेगराही ने लकड़ी को हरायाबैकुंठपुर. सिरसा गांव में क्रिकेट मैच के उद्घाटन में काशीटेगराही की टीम ने सीवान जिले की लकड़ी टीम को 52 रनों से हरा दिया. मैच का उद्घाटन पीएचसी के डॉ जेएन तिवारी ने फीता काट कर किया. टॉस जीत कर प्रथम बल्लेबाजी करती हुई काशीटेगराही की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 195 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया. लकड़ी की टीम 143 रनों पर सिमट गयी. मैच के एंपायर के अनुसार 78 रनों की बढ़त देनेवाले काशीटेगराही के बेस्ट बैट्समैन हरेराम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें