14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहयोगियों का सहयोग नहीं ले रहे हैं नीतीश : मंगल पांडेय

सहयोगियों का सहयोग नहीं ले रहे हैं नीतीश : मंगल पांडेयबढ़ रहा है अपराध , बेकाबू हो रही है स्थितिसंवाददाता पटना . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में कानून का राज स्थापित करने में अपने सहयोगियों का सहयोग नहीं ले रहे हैं . नतीजा है कि […]

सहयोगियों का सहयोग नहीं ले रहे हैं नीतीश : मंगल पांडेयबढ़ रहा है अपराध , बेकाबू हो रही है स्थितिसंवाददाता पटना . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में कानून का राज स्थापित करने में अपने सहयोगियों का सहयोग नहीं ले रहे हैं . नतीजा है कि प्रदेश में विधि–व्यवस्था की स्थिति दिन–प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे विधायकों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं, थाना और थाना प्रभारियों को नहीं छोड़ रहे हैं, इंजीनियरों को दिन– दहाड़े गोलियों से भूना जा रहा है और जज के घर में चोरी हो रही है. यह कैसा कानून का राज है, जहां खाकी वर्दी का भय पूरी तरह समाप्त हो गया है . दरभंगा में दो इंजीनियरों को जिस तरीके से एके–47 से भूना गया उससे सड़क निर्माण में लगी एजेंसिया अपना बोरिया–विस्तर समेटने को मजबूर हो गयी हैं . मात्र तीन वर्षों में सड़क निर्माण में लगी एजेंसियों के 8 अधिकारियों को रंगदारी न देने के कारण मौत के घाट उतारा जा चुका है. गया में दो–दो थाना प्रभारियों पर बम से हमला किया तो अरवल में थाना पर ही धावा बोल दिया गया. पटना के कंकड़बाग में जज के घर से रातो–रात लाखों का सामान समेट लिया गया. भोजपुर के बसंतपुर गांव में दलितों के सात घर फूंक दिये गये . सीतामढ़ी में प्रख्यात सर्जन से रंगदारी नहीं मिलने पर घर पर गोलियों की वर्षा की गई . बेतिया में जननायक एक्सप्रेस और समस्तीपुर–बरौनी के बीच सियालदह सवारी गाड़ी से यात्रियों से लाखों की लूट हुई . मात्र चार दिनों के भीतर आठ दर्जन घटनाओं में लगभग 55 लाख रूपये की लूट हुई और एक दर्जन लोग मौत के घाट उतारे गये. हद तो तब हो गई जब सत्ताधारी दल के विधायक पर किशनगंज में अपराधियों ने हमला कर दिया वह भी पुलिस की मौजूदगी में . इससे पहले मोतीहारी में भाजपा विधायक पर भी हमला किया गया था. श्री पाण्डेय ने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कौन सुरक्षित है राज्य में न पुलिस सुरिक्षत है न न्याय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें