आलू की खेती की दी गयी जानकारीकेंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र ने मनाया जय जवान जय किसान दिवससंवाददाता, पटनाकेंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र, पटना में जय जवान जय किसान दिवस का आयोजन किया गया. सोमवार को आयोजित इस मौके पर आलू अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को आलू की खेती की जानकारी दी. किसानों को आलू की खेत में जाकर किसानों को रोगग्रस्त पौधे की पहचान करने की जानकारी दी. आलू अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष डा मनेाज कुमार ने बताया कि किसानो को प्रजनक बीज उत्पादन तकनीक और अन्य तकनीको के प्रदर्शन कर कृषि की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि किसानों को आलू बीज के खेतों मे रोग ग्रस्त पौधे निकालना (रोगींग), बीज उपचार करना एवं दवाओं के छिड़काव करने जैसी विभिन्न तकनीकों की जानकारी प्रदर्शन के माध्यम से दी गयी. उन्हें आलू की खेती में संतुलित मात्र मे उर्वकरकों एवं कीटनाशकों के प्रयोग तथा वर्मीकम्पोष्ट, गोबर खाद के इस्तेमाल के लाभ की जानकारी दी गयी. डा कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिला कृषकों की भागीदारी उत्साहवर्धक रही. महिला किसानों को आलू के प्रसंस्करण की जानकारी दी गयी. किसानों को आलू की खेती में बीज उत्पादन, प्रसंस्करण एवं सत्य बीज पैदा करने आर्थिक स्थित में सुधार की सलाह दी. कार्यक्रम में बिहार रुरल लाईवलीहुड्स सोसाइटी (जीविका) के सहयोग से मुजफ्फरपुर, नालंदा और गया जिलों से लगभग 125 किसानो ने भाग लिया.
आलू की खेती की दी गयी जानकारी
आलू की खेती की दी गयी जानकारीकेंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र ने मनाया जय जवान जय किसान दिवससंवाददाता, पटनाकेंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र, पटना में जय जवान जय किसान दिवस का आयोजन किया गया. सोमवार को आयोजित इस मौके पर आलू अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को आलू की खेती की जानकारी दी. किसानों को आलू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement