7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के सामने सुनीता ने जड़ दी थी संजू को थप्पड़

पुलिस के सामने सुनीता ने जड़ दी थी संजू को थप्पड़ पुलिस की पूछताछ के दौरान आगबबुला हो गयी थी सुनीता मां और भौजाई की हत्या में शामिल होने का किया था खुलासा ऐय्याशी का विरोध करने पर हत्या की रची गयी थी साजिशसुनीता के फरार होने से पुलिस की बढ़ी मुश्किलप्रभात फॉलोअपसंवाददाता, महम्मदपुरचर्चित सास-बहू […]

पुलिस के सामने सुनीता ने जड़ दी थी संजू को थप्पड़ पुलिस की पूछताछ के दौरान आगबबुला हो गयी थी सुनीता मां और भौजाई की हत्या में शामिल होने का किया था खुलासा ऐय्याशी का विरोध करने पर हत्या की रची गयी थी साजिशसुनीता के फरार होने से पुलिस की बढ़ी मुश्किलप्रभात फॉलोअपसंवाददाता, महम्मदपुरचर्चित सास-बहू हत्याकांड का खुलासा करती हुई पुलिस इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कांड को सुलझा लेने के बाद निश्चिंत हो गयी. पुलिस ने रविवार को महम्मदपुर थाने में कुशहर गांव के रामदेव दास की बहू नीतू देवी तथा उसकी पत्नी छठी देवी की हत्या में उसकी बेटी सुनीता कुमारी तथा नीतू की भौजाई सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव की रहनेवाली संजू देवी को थाने में बुला कर जब पूछताछ करने लगी, तब संजू देवी ने राज खोलना शुरू किया. इससे सुनीता तमतमा गयी थी. पुलिस अधिकारियों के सामने ही उसने संजू को थप्पड़ जड़ दी थी. वह अपने आशिक मुन्ना जो हत्याकांड में शामिल था, उसका पता तक बताने में मुंह नहीं खोल रही थी. पुलिस ने इसे हल्के में लिया. पुलिस को भी अंदाजा नहीं था कि सुनीता किसी भी हद तक जा सकती है. पुलिस पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी में थी. पुलिस ने दोनों आरोपितों को थाना हाजत में बंद करने की जगह एक कमरे में रखा, जहां से सुनीता पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गयी. पुलिस की साजिश में तो नहीं भागी सुनीता!महम्मदपुर थाने से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुई सुनीता को लेकर कई सवाल खड़े हो गये हैं. जानकार सूत्रों का कहना है कि उसका संबंध कई बड़े लोगों से है. इसमें पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस के अधिकारियों के षड्यंत्र में ही सुनीता थाने से भागने में सफल हुई है. वह अपने बड़े नेटवर्क के कारण किसी बड़े शहर या नेपाल में अपना ठिकाना बना सकती है. फ्लैश बैकप्यार में बाधक थी सास-बहू सारण के गम्हारी मखनपुरा गांव की संजू का प्रेम उसी गांव के पड़ोसी धनेश कुमार के साथ चल रहा था. दोनों का प्रेम परवान पर था. इस बीच परिजनों ने संजू की शादी सीवान जिले के बसंतपुर के कन्हौली गांव में कर दी. संजू जब ससुराल पहुंची तो भी उसका धनेश के साथ संबंध जारी रहा. संजू के इस अवैध संबंध की जानकारी उसकी ननद नीतू देवी को हो गयी. नीतू ने इसका विरोध किया. इस बीच नीतू अपनी ससुराल महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर आकर रहने लगी. कुशहर में नीतू की ननद सुनीता का भी अवैध संबंध मुन्ना नामक युवक से होने की बात सामने आयी. सुनीता को नीतू की भौजाई संजू ने अपने प्रभाव में ले लिया. मोबाइल पर घंटों दोनों की बात होने लगी. संजू ने सुनीता को गिरफ्त में लेकर नीतू की हत्या की साजिश रच डाली. सुनीता की मुखबिरी पर उसकी भौजाई नीतू का अपहरण 11 नवंबर, 2015 को करने के बाद हत्या कर दी गयी. क्या कहते हैं अधिकारीथाने में पुलिस अभिरक्षा से फरार सुनीता को लेकर जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी. मनोज कुमार, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें