21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भौजाई की साजिश पर हुई ननद व सास की हत्या!

भौजाई की साजिश पर हुई ननद व सास की हत्या! प्यार में बाधा बनने पर भौजाई ने रच डाली थी हत्या की पूरी साजिशमोबाइल नेटवर्क के जरिये भौजाई समेत तीन को पुलिस ने हिरासत में लियाभंडाफोड़ : पुलिस की पूछताछ में हुआ सास-बहू की हत्या का सनसनी खेज खुलासाप्रभात फॉलोअपरिश्ते यहां तार-तार होकर रह गयी […]

भौजाई की साजिश पर हुई ननद व सास की हत्या! प्यार में बाधा बनने पर भौजाई ने रच डाली थी हत्या की पूरी साजिशमोबाइल नेटवर्क के जरिये भौजाई समेत तीन को पुलिस ने हिरासत में लियाभंडाफोड़ : पुलिस की पूछताछ में हुआ सास-बहू की हत्या का सनसनी खेज खुलासाप्रभात फॉलोअपरिश्ते यहां तार-तार होकर रह गयी है. पूरा वाकया चौकानेवाला है. भौजाई के इश्क की जानकारी मिलते ही ननद और उसकी सास की हत्या की साजिश रच डाली गयी. इस हत्या में ननद से भी सहयोग लिया गया. पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क के जरिये जब भौजाई समेत तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो सास-बहू की हत्या का सनसनी खेज खुलासा हुआ. संवाददाता, महम्मदपुरचर्चित सास बहू के हत्याकांड का खुलासा रिश्तों को शर्मसार करनेवाला है. इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रपंच सामने आया है. प्यार में बाधा बनने पर पहले ननद की अपहरण कर हत्या कर दी गयी. इस घटना की जानकारी जब उसकी सास को हुई, तो उसकी भी अपहरण करके हत्या कर दी गयी. इस कांड का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ गयी है. उसके बताने के अनुरूप तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चर्चित सास-बहू हत्यकांड में महम्मदपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार, सब इंस्पेक्टर श्यामलाल, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोबाइल नेटवर्क के जरिये पूरे मामले को खंगाला. पुलिस ने सारण के मखनपुरा गम्हारी से संजू देवी, महम्मदपुर के कुशहर से सुनीता कुमारी को थाने पर बुला कर जब गहराई से पूछताछ की, तो पूरी घटना खुल कर सामने आ गयी. भौजाई के अवैध प्यार में हुई नीतू की हत्या सारण के गम्हारी मखनपुरा गांव की संजू का प्रेम उसी गांव के पड़ोसी धनेश कुमार के साथ चल रहा था. दोनों का प्रेम परवान पर था. इस बीच संजू की शादी परिजनों ने सीवान जिले के बसंतपुर के कन्हौली गांव में कर दी. संजू जब ससुराल पहुंची, तो भी उसका धनेश के साथ संबंध जारी रहा. संजू के इस अवैध संबंध की जानकारी उसकी शादीशुदा ननद नीतू देवी को हो गयी. उसने इसका विरोध किया. इस बीच नीतू अपनी ससुराल महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर आकर रहने लगी. कुशहर में नीतू की ननद सुनीता का भी अवैध संबंध मुन्ना नामक युवक से होने की बात सामने आयी. इस बीच सुनीता को नीतू की भौजाई संजू ने अपने प्रभाव में लिया. मोबाइल पर घंटों दोनों की बातचीत होने लगी. संजू ने सुनीता को गिरफ्त में लेकर नीतू की हत्या की साजिश रच डाली. सुनीता की मुखबिरी पर उसकी भौजाई नीतू का अपहरण 11 नवंबर को करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को गम्हारी की बगल के गांव बेलकुंडा के कुएं में फेंक दिया गया था.सास ने पहचाना कातिल, तो हुई हत्या नीतू की हत्या का राज अपनी बेटी सुनीता के मोबाइल पर बातचीत के दौरान छठी देवी ने सुन ली. बहू की हत्या में बेटी की साजिश देख मां का सिर चकराने लगा था. लेकिन, मामला खुले नहीं इसके लिए सुनीता ने अपनी मां की हत्या के लिए भी साजिश रच डाली. 22 दिसंबर को धनेश और मुन्ना ने मिल कर छठी देवी का अपहरण कर उसकी हत्या कर डाली. डुमरिया नदी में शव खपाने की थी साजिशपुलिस गिरफ्त में आयी संजू देवी ने पुलिस को बताया है कि नीतू न सिर्फ मेरे प्यार का दुश्मन बनी थी, बल्कि अपनी ननद के प्यार का भी दुश्मन बन गयी थी. प्यार सार्वजनिक न हो इसके लिए नीतू की ननद सुनीता को अपने प्रभाव में लेकर नीतू को रास्ते से हटाने के लिए धनेश को भेजा गया था. तब हत्या के बाद बोलेरो का नंबरप्लेट खोल कर उसके शव को गंडक नदी में फेंकने के लिए डुमरिया घाट ले जाया गया, जहां पहले से पुलिस थी. इसके कारण लौट कर पुन: सारण के जलालपुर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा स्थित कुएं में शव को फेंक दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें