10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कानून नहीं अपराधियों का राज: प्रेम

बिहार में कानून नहीं अपराधियों का राज: प्रेमसंवाददाता पटना. विधान सभा में विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में सुशासन के नाम पर अपराधियों का राज चल रहा है.नीतीश कुमार के शासनकाल में कानून व पुलिस की जगह अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम हो चुका है. आम जनता […]

बिहार में कानून नहीं अपराधियों का राज: प्रेमसंवाददाता पटना. विधान सभा में विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में सुशासन के नाम पर अपराधियों का राज चल रहा है.नीतीश कुमार के शासनकाल में कानून व पुलिस की जगह अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम हो चुका है. आम जनता अपने को असुरक्षित मसहूस करने लगी हैं. दरभंगा की घटना सरकार के दावे का पोल खोलने के लिए काफी है. विपक्ष के नेता ने कहा कि राज्य में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रहीं हैं. इस साल अक्टूबर तक राज्य मेंं 1 लाख 65 हजार 220 अपराधिक घटनाएं हुई हैं, जिनमें डकैती 346, हत्या 2736, चोरी 18240 व अपहरण 54 हुए हैं. साल 2014 में राज्य के अंदर कुल अपराध 1 लाख 95 हजार 24 हुए, जिनमें डकैती 538, हत्या 3403, चोरी 22888, अपहरण 62 की घटनाएं हुई. डा. कुमार ने कहा कि रंगदारी के लिए दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे–88 पर काम कर रहे दो इंजीनियरों को दिन दहाड़े अपराधियों ने एके– 47 से हत्या कर दी. रंगदारी मांगने को लेकर 2 दिसंबर को शिवहर में विद्युतिकरण कार्य कर रही कंपनी के सीनियर सुपरवाइजर को भी एके–47 से दिन दहाड़े गोलियों से भून कर मार डाला. डा. कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा था कि कानून से समझौता नहीं होगा. लेकिन उसके बाद लगातार पांच दिनों से लगातार राज्य में पांच बैंक लूट हुई.दरभंगा में दिनदहाड़े दो इंजीनियरों की हुई हत्या से यह साबित हो गया कि बिहार में कानून – व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है . बढ़ते अपराध से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है . नीतीश सरकार को बताना चाहिए कि ऐसे में वे राज्य का विकास कैसे करेंगे. बिहारवासियों को सुरक्षित रखने का उनका सुरक्षा ब्लूप्रिंट क्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें