Advertisement
गोसाई टोला में भूमि कब्जे को लेकर हिंसक झड़प
गोपालगंज : नगर थाने के गोसाई टोला में शुक्रवार को भूमि पर कब्जा करने का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ा. हरवे-हथियार लेकर पहुंचे 15-20 लोगों ने घर में घूस कर तोड़फोड़ की. गंभीर हालत में पिता-पुत्री और पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर […]
गोपालगंज : नगर थाने के गोसाई टोला में शुक्रवार को भूमि पर कब्जा करने का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ा. हरवे-हथियार लेकर पहुंचे 15-20 लोगों ने घर में घूस कर तोड़फोड़ की. गंभीर हालत में पिता-पुत्री और पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने के इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
हालांकि पुलिस हमला करनेवाले आरोपितों में किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. घायल बुजुर्ग हरिमोहन पांडेय ने बताया कि घर में अचानक 15-20 लोग घूस आये. मकान-जमीन को अपना बता कर खाली करने को कहा. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान घर में घूस कर उत्पात मचाया. हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण स्थानीय लोग भी मदद को आगे नहीं आये. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. लेकिन, पुलिस घंटे भर विलंब से पहुंची. तब तक हरिमोहन पांडेय, उनकी पुत्री अनुराधा कुमारी और अनुराग पांडेय को घायल कर दिया गया.
पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर भाग निकले. घटना की जांच करने के बाद नगर थाना इंस्पेक्टर ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया. वहीं, दिन में घर में घूस कर परिवार के साथ मारपीट किये जाने से परिजन दहशत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement