आवश्यक…. फोटो के साथ………विधायक ने निकाली साइकिल जागरूकता रैली नशा उन्मूलन के लिए लोगों को किया जागरूकमनायी गयी अटल और मालवीय की जयंतीहवन यज्ञ के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्पफोटो- 19 संवाददाता, बैकुंठपुर हम संकल्प लेते हैं कि बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह से नशामुक्त करेंगे. आप भी जागरूक होकर नशा उन्मूलन अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें. स्थानीय भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी साइकिल पर सवार होकर अपने कार्यकर्ताओं के संग रैली निकाल कर अटल के जन्मदिन पर क्षेत्र को नशामुक्त करने का संकल्प लिया. शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ खास अंदाज में मनाया. विधायक की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी के दिर्घायु होने के लिए हवन किया तथा मालवीय के जयंती पर पुष्प अर्पण किया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी तथा साइकिल रैली निकाली. पांच हजार लोगों के साथ साइकिल रैली दिघवादुबौली बाजार से चल कर सिरसा, मानपुर सहित 10 किमी की यात्रा तय की. साइकिल रैली का समापन महुआ अनुसूचित जाति की बस्ती में हुआ. यात्रा से पूर्व आयोजित जनजागरण रैली को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अटल जी के सपनों को हम साकार करने का संकल्प लेते हैं तथा क्षेत्र को पूर्णरूप से नशामुक्त करेंगे. मौके पर भृगुनाथ सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, गणेश राय, आल्हा-रूदल सहनी, धनु पांडेय, मनोज सिंह, वीरेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, शशिरंजन सिंह, मदन राम, सुनील सिंह, जलेश्वर प्रसाद, शुभनारायण सिंह, उमेश सिंह, विपिन बिहारी सिंह सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता, समाजसेवी आदि उपस्थित थे. काटे गये केक, बांटी गयी मिठाईमहम्मदपुर, सिधवलिया बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर केक काटे गये तथा कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी गयीं. भाजपा अपने जनजागरण अभियान के तहत विधायक मिथिलेश तिवारी की अगुआई में रैली निकाली, जो सिधवलिया से चल कर महम्मदपुर एनएच 28 तक पहुंची. मौके पर मंडल अध्यक्ष तेजेश्वर मिश्रा, हरेंद्र गुप्ता, हरिमंदर पांडेय, परशुराम सिंह, श्याममोहन यादव, सतेंद्र सिंह, राजाराम पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
आवश्यक…. फोटो के साथ………
आवश्यक…. फोटो के साथ………विधायक ने निकाली साइकिल जागरूकता रैली नशा उन्मूलन के लिए लोगों को किया जागरूकमनायी गयी अटल और मालवीय की जयंतीहवन यज्ञ के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्पफोटो- 19 संवाददाता, बैकुंठपुर हम संकल्प लेते हैं कि बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह से नशामुक्त करेंगे. आप भी जागरूक होकर नशा उन्मूलन अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement