19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों को लैपटॉप और कार खरीद के लिए 10 लाख का एडवांस

विधायकों को लैपटॉप और कार खरीद के लिए 10 लाख का एडवांसमंत्रियों को जरूरत पड़ने पर मिलेंगी नयी गाड़ियां फर्नीचर के लिए विधायकों को पचास हजार, मंत्रियों को डेढ लाखसंवाददाता, पटनाराज्य के नये विधायकों को लैपटॉप मिलेगा. विकास कार्यों की मानिटिरंग और क्षेत्र के कामकाज मेें सहुलियत के लिए विधायकों को लैपटाप की सुविधा दी […]

विधायकों को लैपटॉप और कार खरीद के लिए 10 लाख का एडवांसमंत्रियों को जरूरत पड़ने पर मिलेंगी नयी गाड़ियां फर्नीचर के लिए विधायकों को पचास हजार, मंत्रियों को डेढ लाखसंवाददाता, पटनाराज्य के नये विधायकों को लैपटॉप मिलेगा. विकास कार्यों की मानिटिरंग और क्षेत्र के कामकाज मेें सहुलियत के लिए विधायकों को लैपटाप की सुविधा दी जायेगी. विधायकों को एक लाख रुपये कीमत तक की लैपटाप खुद खरीदना होगा. इसके लिए लैपटॉप की खरीद का बिल विधानसभा सचिवालय में जमा करना होगा. पैसे का भुगतान विधानसभा सचिवालय करेगी. विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी विधायकों को लैपटॉप की खरीद कर बिल जमा करने की सूचना दे दी गयी है. विधायकों को पांच प्रतिशत सालाना ब्याज पर 10 लाख रुपये कार खरीद के लिए अग्रिम राशि भी मिलेगी. इसके लिए विधायकों को खुद पहल करना होगा. सरकार के मंत्रियों को नयी गाड़ियां मिल सकेगी. फिलहाल वित्त विभाग की गाड़ियां सभी मंत्रियों को उपलब्ध करायी गयी है. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मंत्रियों के लिए नयी कार खरीद की जायेगी. अभी पूर्व में खरीदी गयी गाड़ियां मंत्रियों को दिया गया है. संसदीय कार्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी विभागों में पूर्व से ही वाहन है़ं. ऐसे में मंत्रियों को संबंधित विभागों के वाहन का उपयोग करना होगा. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि आमतौर पर विभागों में अधिक से अधिक दो साल पुराने वाहन हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को फर्निचर के लिए डेढ़ लाख रुपये दिया जायेगा. विधायकों को इस मद में 50 हजार रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्रियों और विधायकों को शपथ लेने के एक माह में उपलब्ध करा दिया जायेगा. मंत्रियों को दैनिक और आतिथ्य भत्त्ता के रूप में मिलेंगे 15 हजार प्रतिमाहप्रावधान के मुताबिक सरकार के मंत्रियों को दैनिक भत्ता के रूप में राज्य के भीतर प्रतिदिन पांच सौ रुपये तथा राज्य के बाहर एक हजार रुपये प्रतिदिन का भुगतान सरकार करेगी. इसके अलावा आतिथ्य भत्ता के रूप में साढे 14 हजार रुपये, एक दूरभाष, गाड़ी का पेट्रोल और ड्राइवर भी दिये जायेंगे. कर्मचारी के तौर पर दो आप्त सचिव, दो निजी सहायक, एलडीसी एक और चार चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी मुहैया कराये गये हैं. चार से दस हजार रुपये कीमत लगे हारे हुए विधायकों के लैपटॉप काहारे हुए विधायकों के लैपटॉप की कीमत चार हजार रुपये से दस हजार रुपये तय किया गया. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा पूर्व विधायकाें के लैपटॉप की कीमत तय किया गया. इसका निर्धारण खरीद के वर्ष के आधार पर किया गया. जिस लैपटॉप की खरीद पांच साल पूर्व की गयी थी, उसकी कीमत चार हजार, चार साल पूर्व की खरीद पर पांच हजार और उसके बाद की खरीदे लैपटाॅप की कीमत दस हजार तय किया गया. विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार हारे हुए लगभग सभी विधायकों ने लैपटॉप की जगह उसकी कीमत की कटौती करायी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें