23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में धूप, रात में कंपकंपी

दिन में धूप, रात में कंपकंपी मौसम बिगड़ने तक नरम धूप के साथ सर्द हवाओं का आनंद लेंफोटो न. 02.गोपालगंज. सोमवार को सुबह से ही धूप थी. दिन भर सूरज की मौजूदगी से अधिकतम तापमान बढ़ कर 22.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह एक हफ्ते का सर्वाधिक है. धूप और बदली के नाते 24 […]

दिन में धूप, रात में कंपकंपी मौसम बिगड़ने तक नरम धूप के साथ सर्द हवाओं का आनंद लेंफोटो न. 02.गोपालगंज. सोमवार को सुबह से ही धूप थी. दिन भर सूरज की मौजूदगी से अधिकतम तापमान बढ़ कर 22.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह एक हफ्ते का सर्वाधिक है. धूप और बदली के नाते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 5.7 से बढ़ कर 6.2 पर पहुंच गया. धूप के बावजूद वर्फ लदे पहाड़ों से आनेवाली हवाएं गलन का एहसास कराती रहीं. मौसम विज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो पुरवइया हवा के कारण बदलाव की वजह बन सकती है. 24 दिसंबर तक के लिए जताये गये पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान मौसम अमूमन साफ रहेगा. बावजूद इसके तापमान घट कर 5 डिसे या इससे भी नीचे जा सकता है. अधिकतम तापमान 21-25 डिसे के बीच रहेगा. स्काइमेंट वेदर कॉम के मुताबिक महीने के अंत में बादल आ सकता है.चार वर्षोें में 21 दिसंबर का तापमानवर्ष अधिकतम न्यूनतम 2015 22.1 6.72014 22.6 9.62013 20.9 9.92012 17.3 10.7

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें