क्रिसमस देता है प्रेम का संदेश संवाददाता, गोपालगंजयीशु के जन्म का त्योहार क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जायेगा. जैसे-जैसे पर्व का दिन नजदीक आ रहा है, लोगों में उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है. लोगों के मन में प्रभु यीशु के जन्म के गीत गूंज रहे हैं. सभी चर्च में तैयारी भी तेज हो गयी है. यूथ की टोली भी घर घर जाकर कैरोल सिंगिंग कर रही है. वे लोगों को प्रभु के जन्म का संदेश के साथ-साथ क्रिसमस के आगमन का समाचार भी दे रहे हैं. वहीं, सभी को तैयार रहने और मन को पवित्र करने के लिए मसीही अराधना गीत गा रहे हैं. कैथोलिक चर्च तिरविरवातिरविरवा स्थित कैथोलिक चर्च की स्थापना 1998 में हुई थी. प्रत्येक रविवार को चर्च में विशेष मिस्सा बलिदान होता है. चर्च में बीमार लोगों काण चंगाई प्रदान की जाती है. चर्च द्वारा गरीब लोगों की समय समय पर मदद भी की जाती है. तैयारी क्रिसमस को लेकर चर्च में सजावट की जा हरी है. कैरोल सिंगिंग के माध्म से यूथ क्वायर घर घर जाकर परिवार के लोगों को प्रभु के जन्म पर तैयार करने को संदेश दे रहे हैं. रविवार की शाम में क्रिसचन यूथ द्वारा क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. 24 दिसंबर की शाम व मध्य रात्रि में विशेष मिस्सा बलिदान होगा. क्या कहते हैं फादरयीशु मसीह संसार में प्रेम का संदेश देने आये उन्होंने केवल ईसाई नहीं बल्कि सभी धर्म के लोगों को आपस में मिल-जुल रहने कर रहने का संदेश दिया. सभी धर्म के लोगों के पापों की क्षमा के लिए वह क्रूस कर चढ़ गये. प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलते हुए सभी से मेल-मिलाप स्थापित करना चाहिए.सुरेंद्र एक्का, कैथोलिक चर्च, गोपालगंजचाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर के बच्चों ने किया नृत्यक्रिसमस की तैयारी उत्साहपूर्वक चल रही है. इस अवसर पर तिरविरवा चाइल्ड डेवलपमेंट के बच्चे क्रिसमस ड्रामा गीत नृत्य की तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं. यह प्रोग्राम 22 दिसंबर में होना है. कैनेथ लारेंस संजय, नयन, शिला देवी के द्वारा कार्यक्रम कराने की तैयारी चल रही है.
BREAKING NEWS
क्रिसमस देता है प्रेम का संदेश
क्रिसमस देता है प्रेम का संदेश संवाददाता, गोपालगंजयीशु के जन्म का त्योहार क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जायेगा. जैसे-जैसे पर्व का दिन नजदीक आ रहा है, लोगों में उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है. लोगों के मन में प्रभु यीशु के जन्म के गीत गूंज रहे हैं. सभी चर्च में तैयारी भी तेज हो गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement