हर जिले में बनेगा आपदा सलाह केंद्र- आपदा प्रबंधन मंत्री ने सभी जिलों में ऐसे केंद्र की स्थापना जल्द करने की घोषणा- इन केंद्रों से भूकंपरोधी मकान बनाने वालों को दिया जायेगा मुफ्त सलाहसंवाददाता, पटनासूबे की सभी जिलों में आपदा प्रबंधन से बचने के लिए एक-एक सलाह केंद्र बनाया जायेगा. इन केंद्र से भूकंपरोधी मकान बनवाने वाले लोगों को मुफ्त सलाह दी जायेगी. ये बातें आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित आपदा प्रबंधन के कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को आपदा प्रबंधन के गुर सीखाने के लिए विभाग कई स्तर पर प्रयास कर रही है. इसी तरह के ऐसे केंद्रों की स्थापना की जा रही है. इन केंद्रों में विशेषज्ञों की टीम हमेशा मौजूद रहेगी, जो लोगों को भूकंपरोधी मकान बनाने के टिप्स बताने के अलावा आपदा से बचाव के तमाम उपाय भी बतायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार गरीब राज्य है. उत्तरी बिहार के जिले गरीबी के साथ-साथ हर साल प्राकृतिक आपदा का प्रकोप भी झेलते हैं. बाढ़ के साथ-साथ भूकंप का भी खतरा हमेशा बना रहता है. यह पूरा इलाका सिस्मिक जोन-5 में आता है. ऐसे में इस इलाके के लोगों को आपदा से बचाव करने के लिए जागरूक करने की विशेष जरूरत है. किसी आपदा की स्थिति में जागरूकता ही बचाव है. केंद्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्य कमल किशोर ने कहा कि बिहार देश के उन तीन श्रेष्ट राज्यों में शामिल हो गया है, जिसने आपदा प्रबंधन को लेकर लगातार बेहतर काम किया है. बिहार ने आपदा प्रबंधन को लेकर लगातार अच्छा काम किया है. राज्य में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर काम हुए है. आपदा प्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि जागरूकता अभियान में बच्चों को भी शामिल करना चाहिए, क्योंकि वे कल के भारत के निर्माता हैं. इस दौरान विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी, होमगार्ड डीजी पीएन राय, अतुल आदित्य पांडेय, एएस आर्या के अलावा एसएसबी और एनडीआरएफ के कई अधिकारी भी मौजूद थे.
हर जिले में बनेगा आपदा सलाह केंद्र
हर जिले में बनेगा आपदा सलाह केंद्र- आपदा प्रबंधन मंत्री ने सभी जिलों में ऐसे केंद्र की स्थापना जल्द करने की घोषणा- इन केंद्रों से भूकंपरोधी मकान बनाने वालों को दिया जायेगा मुफ्त सलाहसंवाददाता, पटनासूबे की सभी जिलों में आपदा प्रबंधन से बचने के लिए एक-एक सलाह केंद्र बनाया जायेगा. इन केंद्र से भूकंपरोधी मकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement