नववर्ष की तैयारी : थावे के जंगल में मनेगा नये साल का जश्न जुटेंगे उत्तर प्रदेश व नेपाल से भी सैलानीफोटो-2 – थावे के जंगल जहां नववर्ष पर होगा जश्नगोपालगंज. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दर्शन के साथ नववर्ष की शुरुआत होगी. थावे के जंगल में जश्न मनाने की तैयारी अभी से ही शुरू हो गयी है. थावे के जंगल में पिकनिक स्थल की अभी से ही जगह तय की जाने लगी है. यहां नववर्ष के मौके पर यूपी, बिहार व नेपाल के लाखों लोग पहुंचते हैं. पहले मां का दर्शन करने के बाद जंगल में पिकनिक मना कर देर शाम तक लौटते हैं. यहां पिछले कई वर्षों से यहां पिकनिक मनाने का एक अलग अंदाज है. थावे के जंगल में युवक और युवतियों की अलग-अलग टोलियां अपनों के बीच जश्न मनाते हुए देखे जाते हैं. जंगल की इस बार अब तक साफ-सफाई नहीं करायी गयी है. फिर भी यहां के कारोबारी भी इस बार शुक्रवार को नववर्ष होने से काफी उत्साहित हैं. इस बार नारियल और प्रसाद विक्रेताओं को अन्य वर्षों के अपेक्षा दोगुने का कारोबार होने की उम्मीद है. शुक्रवार से नववर्ष की शुरुआत होने से सबसे अधिक मीट और मुरगे के विक्रेता तैयारी में हैं. उनके अलावा मिट्टी के हांडी और लकड़ी के कारोबारी भी तैयारी में हैं. थावे के इस जंगल में मिट्टी की हांडी में मीट और चावल के साथ जश्न मनाने की तैयारी चल रही है. थावे में ये होगा पिकनिक स्पॉट- थावे के जंगल में रहषू मंदिर के आसपास का क्षेत्र- थावे स्थित होमगार्ड का मैदान- थावे के पुराने तालाब के आसपास का इलाका- थावे शिव मंदिर का इलाका
BREAKING NEWS
नववर्ष की तैयारी : थावे के जंगल में मनेगा नये साल का जश्न
नववर्ष की तैयारी : थावे के जंगल में मनेगा नये साल का जश्न जुटेंगे उत्तर प्रदेश व नेपाल से भी सैलानीफोटो-2 – थावे के जंगल जहां नववर्ष पर होगा जश्नगोपालगंज. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दर्शन के साथ नववर्ष की शुरुआत होगी. थावे के जंगल में जश्न मनाने की तैयारी अभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement