17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्यधौनी-रैना इस कीमत के लायक नहींह्ण

‘धौनी-रैना इस कीमत के लायक नहीं’नयी दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के कड़े आलोचक और पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना को टी-20 टूर्नामेंट में जरूरत से ज्यादा तवज्जो और ऊंची कीमत देने की कड़ी निंदा की है. पूर्व भारतीय कप्तान बेदी ने कहा कि धौनी और रैना […]

‘धौनी-रैना इस कीमत के लायक नहीं’नयी दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के कड़े आलोचक और पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना को टी-20 टूर्नामेंट में जरूरत से ज्यादा तवज्जो और ऊंची कीमत देने की कड़ी निंदा की है. पूर्व भारतीय कप्तान बेदी ने कहा कि धौनी और रैना को आइपीएल में इतना अधिक भुगतान करने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा, ‘दो लोग धौनी और रैना 12.5 करोड़ रुपये की कीमत में बिकते हैं, जबकि दोनों टीम इंडिया में शामिल करने लायक भी नहीं हैं.’बेदी ने कहा, ‘एक खिलाड़ी तो रिटायर हो चुका है, जबकि दूसरा टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है. ऐसे में आप कैसे कह सकते हैं कि यह सही फैसला है.’ 69 वर्षीय बेदी ने टी-20 क्रिकेट को मिल रही अनावश्यक लोकप्रियता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब दर्शक भी इस खेल की गंभीरता को नहीं समझते हैं बल्कि वह खेल नहीं देखना चाहते खुद दिखना चाहते हैं. उन्होंने साथ ही टेस्ट क्रिकेट की घटती लोकप्रियता पर भी चिंता जतायी. भारत का 67 टेस्टों में प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व कप्तान ने क्रिकेट को देश में गलत प्रशासकों के हाथों में दिये जाने की कड़ी आलोचना की और साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डीडीसीए के खिलाफ लगाये गये आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री को सराहा. बेदी ने साथ ही कहा कि बोर्ड और राजनीतिज्ञों के खिलाफ तथ्यों का केवल 20 प्रतिशत ही सामने आ पाया है. उन्होंने कहा कि यह राजनीति की लड़ाई है, जिसमें क्रिकेट को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि खेल को सुधारने के लिए एक खेल विधेयक बहुत जरूरी है तभी जाकर जवाबदेही तय हो पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें