10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी में शुद्धता व सुलेखन का

हिंदी में शुद्धता व सुलेखन का रखें ख्यालनोट : खबर से संबंधित फोटो सिटी फोल्डर में हैसंवाददाता, पटनाहिंदी विषय में अशुद्ध लिखने पर माफी नहीं होती है. अशुद्ध लिखने पर अंक कट जाते हैं. इस कारण हिंदी की परीक्षा देते समय शुद्धता का ख्याल रखें. इसके अवाला लेखन अच्छी होगी, तो अलग से भी अंक […]

हिंदी में शुद्धता व सुलेखन का रखें ख्यालनोट : खबर से संबंधित फोटो सिटी फोल्डर में हैसंवाददाता, पटनाहिंदी विषय में अशुद्ध लिखने पर माफी नहीं होती है. अशुद्ध लिखने पर अंक कट जाते हैं. इस कारण हिंदी की परीक्षा देते समय शुद्धता का ख्याल रखें. इसके अवाला लेखन अच्छी होगी, तो अलग से भी अंक मिल सकते हैं. हिंदी की परीक्षा देने में सही उत्तर लिखने के साथ शुद्धता को भी महत्व दें. यह तमाम सलाह प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित टेली काउंसेलिंग के दौरान इंटर के परीक्षार्थियों को दिया जा रहा था. टेली काउंसेलिंग की अगली कड़ी में शनिवार को हिंदी विषय की काउंसेलिंग रखी गयी थी. इस दौरान सैकड़ों परीक्षार्थी ने प्रश्न पूछे. एक्सपर्ट के तौर पर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. विनोद कुमार मंगलम और केवी सहाय हाई स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार राम मौजूद थे.हिंदी में कितने अंक के सवाल पूछे जायेंगे? श्रवण कुमार, दरभंगाहिंदी के 100 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. इसमें 50 अंक के सवाल पाठ्य पुस्तक से रहेंगे, वहीं, 30 अंक व्याकरण व अपठित पाठ से पूछे जायेंगे. दोनो को अच्छी तरह से पढ़ लें.कितने नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे? रोहित, मधुबनी 30 नंबर के हिंदी के व्याकरण से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. इनमें कुछ रिक्त स्थानों की पूर्ति व टिक मार्क करने वाले चार पांच सवाल होंगे. ज्यादातर सवाल सब्जेक्टिव ही होंगे.क्या मॉडल पेपर से सवाल पूछे जायेंगे. अंकित, दरभंगामॉडल पेपर से परीक्षा के ट्रेंड की जानकारी मिल जायेगी. उसी पैटर्न पर परीक्षा में सवाल पूछे जायेंगे. मॉडल पेपर को पढ़ लें. उसमें दिये सवालों को अपने पाठ्य पुस्तक से उत्तर दें. इसके अलावा पांच साल के क्योश्चन बैंक को हल कर लें. इससे आपकी अच्छी तैयारी हो जायेगी. हिंदी में किस तरह के सवाल पूछे जायेंगे? भारतभूषण, मोतीहारी.इसमें 40 अंक के सवाल पाठ्य पुस्तक से पूछे जायेंगे. इसमें 30 अंक के सवाल व्याकरण से पूछे जायेंगे. इसके लिए समास, मुहावरा व संधि व वाक्य द्वारा लिंग निर्णय आदि से सवाल पूछे जायेंगे.निबंध कितने शब्दों में लिखना होता है? रौशन,सीतामढ़ीनिबंध 250 शब्दों में लिखना होगा. इसके लिए किसी भी पुस्तक से निबंध की शैली देख लें. इसे संकेत बिंदु के आधार पर लिखें. जैसे भूमिका,लाभ-हानी व उपसंहार आदि को जरूर लिखे. इससे निबंध में अच्छे नंबर आयेंगे.हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न कौन से हैं, किसे पढ़ेें? अशफाक राजा, बराैनी.पाठ्यपुस्तक के सभी सवाल महत्वपूर्ण हैं. इसके लिए बेहतर होगा कि आप पूरी किताब को कहानी की तरह पढ़ जायें. साथ ही किताब के पीछे दिये सभी सवालों को बनाएं. कहानी पढ़ने के बाद उन सवालों का उत्तर कॉपी पर लिख कर दें. इससे लिखने का भी अभ्यास हो जायेगा. साथ ही अपने शब्दों में उत्तर लिख पायेंगे.हिंदी की अशुद्धि कैसे दूर करें? गीता, पटनाहिंदी एक मात्र ऐसी भाषा है, जिसका उच्चारण जैसे करेंगे, ठीक वैसे ही लिखा जायेगा. इसे शुद्ध-शुद्ध लिखने के लिए पहले शुद्ध उच्चारण करें. साथ ही जब भी हिंदी की किताब पढ़ें. उसे देखें. ऐसा करने से खुद व खुद भाषा शुद्ध हो जायेगी.कम समय में अच्छी तैयारी कैसे करें? दिलीप, मुजफ्फरपुरइसके लिए पाठ्यपुस्तक को एक पढ़ जायें. जब भी उसे पढ़ें, उसके लेखक उसके पात्र को ध्यान में रख कर पढ़ें. याद नहीं रहे, तो इसे अपने आस-पास के लोगों से जोड़ लें. इससे कहानी पूरी तरह से माइंड में फिड हो जायेगी. उसके पात्रों को याद कर लें. ऐसा करने से परीक्षा में पूछे गये सवालों को अच्छे से लिख पायेंगे. साथ ही मॉडल पेपर को जरूर देख लें.इससे परीक्षा के पैटर्न की पूरी जानकारी मिल जायेगी. कविता का अर्थ कैसे समझे? गौरी शंकर, मधुबनीइसके लिए सबसे पहले कवि परिचय को पढ़ लें. इससे कविता किस भाव व संदर्भ में लिखी गयी है, उसकी जानकारी मिल जायेगी. इसके बाद उसके मूल अर्थ व शब्दों को समझें. इसके बाद कवि के भाव को आसानी से जोड़ सकेंगे.निबंध की तैयारी कैसे करें? रघुवीर, लखीसरायइसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं. बस निबंध किस प्रकार से लिखा जाता है, उसे देख लें. उसे हमेशा तीन भागों में बाट कर लिखें. इसमें जिस भी विषय पर निबंध लिखना हो, उसकी भूमिका फिर लाभ -हानी व उपसंहार लिखें. साथ ही समसामयिक घटनाओं व विषयों से जुड़े निबंध को पढ़ लें. उन घटनाओं की जानकारी रख लें. फिर उसे 250 शब्दों में लिख दें.50 अंकों की हिंदी में कितने अंक के व्याकरण पूछे जायेंगे? समीर मल्लिक, पश्चिम चंपारणव्याकरण 15 अंक के पूछे जायेंगे. इसके अलावा गद्य और पद्य से कुल दो सवाल 15 अंक के पूछे जायेंगे. वहीं, 10 अंक के निबंध और पांच अंक अर्थ लेखन और पांच अंक के संक्षेपण होगा. कुल 50 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. व्याकरण के लिए संज्ञा, समास, संधि, व विशेषण को जरूर से पढ़ लें. लोकोक्ति और मुहावरा में क्या अंतर है. रूपेश यादव, खगड़िया लोकोक्ति वो है, जो विस्तार में लिखा होता है और लोक जीवन के अनुभव पर आधारित होता है. वहीं, मुहावरा भी लोक अनुभव पर ही आधारित होता है, लेकिन इसका विस्तार नहीं होता है. इसके शब्द कम होते हैं. कविता और उसके भाव की व्याख्या कैसे करें. निखिल कुमार, सीतामढ़ी जिस भी कविता का व्याख्या कर रहे हैं, उसमें उस कवि को जरूर शामिल करें. किस कवि ने उस कविता को लिखा है. किस संदर्भ में उस कविता को लिखा गया और कविता का मूल भाव जरूर लिखें. अगर तुलना करना संभव हो रहा हो, तो तुलना भी जरूर करें. हिंदी में उत्तर लिखते समय अगर कोई त्रुटि हो जायेगी, तो अंक कट जायेंगे. शिवनंदन कुमार, गया हां, हिंदी में गलती माफ नहीं होती है. इस कारण शुद्धता के साथ सुलेखन का पूरा ख्याल रखें. सुरदास की कविता समझ में नहीं आती है. क्या करें. आदित्य कुमार, भागलपुरकविता में भाव को पढ़े. जिस शब्द का अर्थ समझ में नहीं आता, उसे पहले समझ लें, उसके बाद फिर दुबारा पढ़ें. इससे समझ में आयेगा. एक बार समझ में आने के बाद उत्तर देने में दिक्कत नहीं होगी. हिंदी में अभी कितना समय देना चाहिए. याद नहीं हो रही है. चितरंजन, वैशाली अभी से हिंदी विषय में तीन घंटे का समय जरूर दें. कुछ याद करना हो तो सुबह का समय हिंदी के लिए रखें. सुबह में कविता याद करने का समय सबसे अच्छा होता है. 100 हिंदी का सिलेबस दिगंत गद्य पद्य संग्रह वस्तुनिष्ठ प्रश्न (पुस्तक से)®15 अंकवस्तुनिष्ठ प्रश्न (व्याकरण से)®30 अंक निबंध®10 अंक पत्र लेखन®5 अंक संक्षेपण®5 अंक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (गद्य से)®10 अंक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (पद्य से)®10 अंक व्याख्या®15 अंक 50 अंकों की हिंदी का सिलेबस हिंदी गद्य पद्य संग्रह गद्य पद्य पुस्तक®15 अंक गद्य पद्य से व्याख्या®5 अंक निबंध®10 अंक व्याकरण®15 अंक संक्षेपण®5 अंकव्याकरण में इसे पढ़ें वाक्य शुद्धीकरण, लिंग निर्णय, पर्यायवाची व विपरीतार्थक, संधि, समास, उपसर्ग-प्रत्यय, मुहावरा व लोकोक्तिइन बातों का रखें ध्यान-निबंध हमेशा संकेत बिंदु के आधार पर लिखें.-चरित्र -चित्रण के लिए हमेशा लेखक का नाम उनके मूल बातों का जिक्र करें- औपचारिक व अनौपचारिक दोनों तरीके से पत्र लिखने का तरीका जान लें.-कविता का भार्वाथ जब भी लिखें, उस कविता के मूल बातों को लिखें और उसे कविता के संदर्भ से जोड़ें.————-कल निकलेगा हिंदी का मॉडल प्रश्न पत्रपटना. हिंदी विषय की टेली काउंसिलिंग होने के बाद अब छात्रों के लिए मॉडल पेपर निकाला जायेगा. प्रभात खबर की ओर से टेली काउंसेलिंग के साथ एक्सपर्ट के मॉडल पेपर की भी सुविधा इंटर के परीक्षाथी को मिलेगा. हिंदी विषय का मॉडल पेपर परीक्षार्थी को 21 दिसंबर के अंक में मिलेगा. 21 दिसंबर को इंगलिश विषय की टेली काउंसेलिंग की जायेगी. काउंसेलिंग तीन से चार बजे तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें