14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमीरा की धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका बढ़त के करीब

चमीरा की धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका बढ़त के करीब हैमिल्टन. युवा तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा की तूफानी गेंदबाजी से श्रीलंका शनिवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन वापसी करते हुए न्यूजीलैंड पर पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने के करीब पहुंच गया. चमीरा (47 रन पर पांच विकेट) ने अपने कैरियर में […]

चमीरा की धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका बढ़त के करीब हैमिल्टन. युवा तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा की तूफानी गेंदबाजी से श्रीलंका शनिवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन वापसी करते हुए न्यूजीलैंड पर पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने के करीब पहुंच गया. चमीरा (47 रन पर पांच विकेट) ने अपने कैरियर में पहली बार पांच विकेट चटकाये, जिससे एक समय बिना विकेट खोये 81 रन बना कर मजबूत स्थिति में दिखी रही न्यूजीलैंड की टीम दिन का खेल खत्म होने तक 232 रन पर नौ विकेट गंवा चुकी और उस पर पहली पारी में पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा है. श्रीलंका ने पहली पारी में 292 रन बनाये थे. दिन का खेल खत्म होने पर डग ब्रेसवेल 30 रन अविजित थे. उन्होंने नील वेगनर (17) के साथ नौवें विकेट के लिए 31 रन जोड़े, जो दिन की अंतिम गेंद पर आउट हुए. 20 साल के चमीरा ने अपने पहले स्पेल में 17 रन देकर तीन, जबकि दूसरे स्पेल में 30 रन देकर दो विकेट हासिल किये. चमीरा को 67वां टेस्ट खेल रहे स्पिनर रंगना हेराथ (75 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला.न्यूजीलैंड को मार्टिन गुप्टिल और टाम लैथम ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़ कर अच्छी शुरुआत दिलायी. लेकिन इसके बाद चमीरा और हेराथ ने चार ओवर में आठ रन के भीतर न्यूजीलैंड के चार विकेट चटकाकर श्रीलंका को वापसी दिलायी. चमीरा ने सलामी बल्लेबाज टाम लैथम (28), केन विलियमसन (01) और रोस टेलर (00) की पारी का अंत किया, जबकि हेराथ ने मार्टिन गुप्टिल (50) को पवेलियन भेजा, जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर बिना विकेट खोये 81 रन से चार विकेट पर 89 रन हो गया. मिचेल सेंटनर (38) और बीजे वाटलिंग (28) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. इससे पहले श्रीलंका की टीम ने अपने शुक्रवार के स्कोर में 28 रन और जोड़ कर बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिये. श्रीलंका की ओर से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 77 रन बनाये. टिम साउदी ने उन्हें लैथम के हाथों तीसरी स्लिप में कैच कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें