भोरे में मुखिया के विरुद्ध वार्ड सदस्यों ने खोला मोरचार मुखिया वं पंस के कारण दो वर्षों से विकास ठप वार्ड सदस्यों ने की डीडीसी से हस्तक्षेप की मांगभोरे. भोरे प्रखंड मुख्यालय में स्थित भोरे पंचायत में अवरुद्ध हुए विकास कार्य को लेकर आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधि भी अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है. पंचायत के सरपंच, उपसरपंच से लेकर 13 वार्ड सदस्यों ने गोपालगंज के डीडीसी को पत्र लिख कर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. जनप्रतिनिधियों के इस कदम से यह बात साफ हो गयी है कि भोरे पंचायत में मुखिया एवं पंचायत सचिव की मनमानी के कारण विकास कार्य ठप पड़ा है. ऐसे में निजी स्वार्थ को लेकर आम लोगों की हकमारी के विरुद्ध आवाज उठनी शुरू हो गयी है. बता दें कि भोरे पंचायत में 13वें एवं 14वें वित्त आयोग से मिले पैसे विकास मद में खर्च नहीं किये गये. यहां तक कि 13वें वित्त आयोग की मियाद अब समाप्त हो चुकी है. 14 वें वित्त आयोग का पैसा मुखिया एवं पंचायत सचिव के खाते में पड़ा है. लेकिन, इस पैसे का इस्तेमाल मुखिया कपिलदेव प्रसाद एवं पंचायत सचिव द्वारा नहीं किया गया. इसको लेकर भोरे पंचायत के सरपंच मैनुद्दीन मियां, उपसरपंच रमेश प्रसाद, वार्ड सदस्य राजेंद्र राम उर्फ मॉडल, मीरा देवी, नबी रसूल मियां, रामाशंकर भगत, उपमुखिया उषा देवी, सुगांती देवी, राजमती देवी, चंदा देवी, पानमती देवी, राम किशोर सिंह, गायत्री देवी, अमेरिका शर्मा एवं मनोज कुमार ने सहित दर्जनों ग्रामीणों ने डीडीसी जिउत सिंह को पत्र लिख कर पूरे मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने कार्य नहीं होने के संबंध में बताया कि पूर्व का पैसा पेमेंट नहीं होने के कारण कार्य नहीं हो रहा है.
BREAKING NEWS
भोरे में मुखिया के विरुद्ध वार्ड सदस्यों ने खोला मोरचार
भोरे में मुखिया के विरुद्ध वार्ड सदस्यों ने खोला मोरचार मुखिया वं पंस के कारण दो वर्षों से विकास ठप वार्ड सदस्यों ने की डीडीसी से हस्तक्षेप की मांगभोरे. भोरे प्रखंड मुख्यालय में स्थित भोरे पंचायत में अवरुद्ध हुए विकास कार्य को लेकर आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधि भी अपना विरोध जताना शुरू कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement