कानून का कसा शिकंजा, तो पत्नी को अपनाया महिला हेल्पलाइन कोषांग की पहल ने लाया रंग फोटो नं-25गोपालगंज. कानून का शिकंजा कसते ही पति ने महिला हेल्पलाइन पहुंच कर पत्नी को अपनाने की बात कहते हुए भूल-सुधार की बात कह पत्नी को अपना लिया. पति का कहना था कि लगातार पुत्री होने के कारण वह पूजा-पाठ तथा तंत्र-मंत्र के साथ दवा भी चलाने लगा, तो पत्नी को मन में डर बैठ गया तथा घर छोड़ कर भाग चली एवं महिला हेल्पलाइन पहुंच गयी. पति ने ऐसी गलती नहीं करने का लिखित आवेदन देते हुए पत्नी को साथ ले जाने की बात कही. दो पुत्रियों के साथ पहुंचे पति ने पत्नी से अपनी गलती की क्षमा मांगते हुए चलने की बात कही. महिला हेल्पलाइन परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज, परामर्शी एके ठाकुर तथा मुन्ना कुमार ने लिखित आवेदन लेकर पति -पत्नी एवं लड़कियों को साथ जाने दिया. बताते चलें कि थावे थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की इंदू देवी ने तीन दिन पूर्व महिला हेल्पलाइन पहुंच कर अपने पति अमरजीत यादव एवं देवर बृजलाल यादव पर पुत्र के लिए तांत्रिक के कहने पर खुद को बलि देने की बात कहते हुए रक्षा की गुहार लगायी थी. महिला हेल्पलाइन कोषांग ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. इंदू देवी को महिला अल्पावास में रख दिया गया था. इधर, आरोपित पति एवं तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी गयी थी. इसी बीच शुक्रवार को पति अपनी दो पुत्रियों को लेकर महिला हेल्पलाइन पहुंच गया तथा उसने अपना पक्ष रख कर पत्नी को ले जाने की बात कही.
BREAKING NEWS
कानून का कसा शिकंजा, तो पत्नी को अपनाया
कानून का कसा शिकंजा, तो पत्नी को अपनाया महिला हेल्पलाइन कोषांग की पहल ने लाया रंग फोटो नं-25गोपालगंज. कानून का शिकंजा कसते ही पति ने महिला हेल्पलाइन पहुंच कर पत्नी को अपनाने की बात कहते हुए भूल-सुधार की बात कह पत्नी को अपना लिया. पति का कहना था कि लगातार पुत्री होने के कारण वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement