बिजली के लिए जेइ को बनाया बंधक चार घंटे बाद किया मुक्त, जेइ ने दिया लिखित आश्वासनफोटो न. 10कटेया. कटेया में गुरुवार को बिजली को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने विद्युत कंपनी के जेइ को बंधक बना लिया. चार घंटे तक बंधक बने जेइ के लिखित आश्वासन के बाद उन्हें मुक्त किया गया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत कंपनी के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. बताया जाता है कि कटेया प्रखंड के बैरिया गांव का ट्रांसफॉर्मर काफी दिनों से जला था. इसकी सूचना पाकर कटेया के जेइ संतोष कुमार गुरुवार को बैरिया गांव पहुंचे. छह माह से जले ट्रांसफाॅर्मर को लेकर परेशान ग्रामीणों ने जेइ को देखते हुए उन्हें बंधक बना लिया और उनके विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी एवं जेइ जान-बूझ कर सीमांचल के इस गांव की अनदेखी कर रहे हैं. बार-बार सूचना के बावजूद जेइ ट्रांसफाॅर्मर की जांच करने तक नहीं आये. इसी बीच माले नेता जितेंद्र पासवान वहां पहुंचे और उन्होंने जनता की मांग को जायज बताते हुए बीडीओ एवं बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता से बात की. उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद जेइ से लिखित आश्वासन लिया गया, जिसमें 48 घंटे के अंदर ट्रांसफाॅर्मर बदलने की बात कही गयी है. जेइ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने उन्हें मुक्त किया.
बिजली के लिए जेइ को बनाया बंधक
बिजली के लिए जेइ को बनाया बंधक चार घंटे बाद किया मुक्त, जेइ ने दिया लिखित आश्वासनफोटो न. 10कटेया. कटेया में गुरुवार को बिजली को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने विद्युत कंपनी के जेइ को बंधक बना लिया. चार घंटे तक बंधक बने जेइ के लिखित आश्वासन के बाद उन्हें मुक्त किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement