28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा खिलानेवाले का शिकार बना सेना का जवान

नशा खिलानेवाले का शिकार बना सेना का जवान बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के सिरसा सीढा टोला गांव निवासी सेना का जवान नशा खिलानेवाले का शिकार हो गया. जवान इसी गांव के हुसैन मियां का पुत्र मुमताज हुसैन बताया जा रहा है. वह असम राज्य के तेजपुर में एसएसबी का जवान है. पटना से शिवमहिमा बस से […]

नशा खिलानेवाले का शिकार बना सेना का जवान बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के सिरसा सीढा टोला गांव निवासी सेना का जवान नशा खिलानेवाले का शिकार हो गया. जवान इसी गांव के हुसैन मियां का पुत्र मुमताज हुसैन बताया जा रहा है. वह असम राज्य के तेजपुर में एसएसबी का जवान है. पटना से शिवमहिमा बस से घर आने के क्रम में रास्ते में दोस्त बन कर दगा दिया. बिस्कुट में नशा देकर अचेत कर दिया. बस कंडक्टर को चकमा देकर सारा सामान छपरा पहुंचने तक उतार लिया. बेहोशी की हालत में दिघवादुबौली पहुंच कर जब परजिनों से भेंट हुई, तब उक्त जवान को पीएचसी में भरती कराया गया. खबर लिखे जाने तक होश नहीं आ सका था.बाइक जब्त कर भेजा डीटीओ कार्यालयबैकुंठपुर. वाहन चेकिंग के दौरान एसआइ अशोक कुमार व एएसआइ सुरेश ठाकुर ने धर्मवारी निवासी गंगा कुमार साह की बाइक जब्त कर सत्यापन के लिए मोटर अधिनियम के अंतर्गत विधि सम्मत कार्रवाई के लिए डीटीओ कार्यालय भेज दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसपी के निर्देश पर धर्मवारी शिवमंदिर के पास सैकड़ों गाड़ियों की जांच की गयी, जिसमें बीआर 29 बी-2690 नंबर की हीरोहोंडा सीडी डॉन बाइक का कोई कागजात नहीं दिखाया गया. बाइक सवार ने सुरक्षा के लिए न तो हेलमेट लगा रखा था, न ही पैर में जूते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें