23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवश्यक : आवास सहायक के कार्यों में कोताही पर दें सेवा मुक्ति का प्रस्ताव

आवश्यक : आवास सहायक के कार्यों में कोताही पर दें सेवा मुक्ति का प्रस्ताव डीडीसी ने बीडीओ को दिया सख्त निर्देश हर हाल में पूरा हो अधूरे भवनों का निर्माण भवनों के भौतिक सत्यापन का निर्धारित करें लक्ष्य फोटो नं-8गोपालगंज. इंदिरा आवास योजना की समीक्षा उपविकास आयुक्त के द्वारा प्रखंडवार की गयी. इस दौरान उन्होंने […]

आवश्यक : आवास सहायक के कार्यों में कोताही पर दें सेवा मुक्ति का प्रस्ताव डीडीसी ने बीडीओ को दिया सख्त निर्देश हर हाल में पूरा हो अधूरे भवनों का निर्माण भवनों के भौतिक सत्यापन का निर्धारित करें लक्ष्य फोटो नं-8गोपालगंज. इंदिरा आवास योजना की समीक्षा उपविकास आयुक्त के द्वारा प्रखंडवार की गयी. इस दौरान उन्होंने सभी बीडीओ निर्देश देते हुए कहा कि इंदिरा आवास सहायकों एवं पर्यवेक्षकों के द्वारा काम में कोताही बरती जाती है, तो उन्हें सेवा मुक्त किये जाने को लेकर अविलंब प्रस्ताव दें. इस काम में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में लगभग 15 हजार इंदिरा आवास का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. इसे हर हाल में पूरा किया जाना है. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास सहायक, इंदिरा आवास पर्यवेक्षक की बैठक बुला कर इंदिरा आवास का भौतिक सत्यापन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित करें. लक्ष्य के अनुरूप जिस सहायक के द्वारा काम नहीं किया जाता है, उन्हें सेवा मुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजें. हर हाल में अधूरे पड़े इंदिरा आवास का भौतिक सत्यापन सहायकों से कराते हुए लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि भुगतान किया जाये, ताकि 15 हजार अधूरे भवनों का निर्माण कार्य पूरा किया जा सके. साथ ही प्रथम किस्त की राशि प्राप्त कर चुके लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि मिल सके. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास सहायक और पर्यवेक्षक के कार्यों की सप्ताहिक समीक्षा करें, ताकि काम में तेजी लायी जा सके.एक नजर में अधूरे इंदिरा आवास की स्थिति प्रखंड का नाम अपूर्ण आवास की संख्या गोपालगंज 1284मांझा 1209बरौली 1622सिधवलिया 216बैकुंठपुर 319कुचायकोट 2147थावे 264हथुआ 1340उचकागांव 740फुलवरिया 1093भोरे 1863विजयीपुर 648कटेया 390पंचदेवरी 1365कुल 14500क्या कहते हैं अधिकारी अधूरे इंदिरा आवास को हर हाल में पूरा किया जाना है. इसको लेकर भवनों के भौतिक सत्यापन का काम आवास सहायकों को करना है. अगर इंदिरा आवास सहायकों के द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग नहीं किया जाता है, तो उन्हें सेवा मुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी. जीउत सिंह, डीडीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें