साइना, श्रीकांत की नजरें सुपर सीरीज फाइनल्स परदुबई. पैर में चोट के कारण आराम के बाद वापसी कर रही साइना नेहवाल की नजरें बुधवार से यहां शुरू हो रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी के बीच अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने पर टिकी होंगी, जबकि किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स में प्रभावी प्रदर्शन के बाद बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे. लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना पिछले महीने चीन सुपर सीरीज प्रीमियर में उप विजेता रहने के बाद से पैर की चोट से उबर रही हैं. चोट के कारण हांगकांग ओपन से बाहर रहनेवाली साइना को हमदान खेल परिसर में महिला एकल के ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा का सामना करना है. साइना ने कहा, ‘शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना हमेशा कड़ा होता है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी.’ मौजूदा सत्र में स्विस ओपन और इंडिया ओपन का खिताब जीतनेवाले श्रीकांत के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और कई टूर्नामेंट में वह शुरुआती दौर से ही बाहर हो गये. लेकिन 22 वर्षीय श्रीकांत पिछले हफ्ते इंडोनेशिया मास्टर्स ग्रांप्री गोल्ड में उप विजेता रहे और अब इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. श्रीकांत को पहले मुकाबले में जापान के केंटो मोमोता का सामना करना है, जिनके खिलाफ अब तक उन्होंने तीन मुकाबले जीते हैं और इतने ही मुकाबले गंवाये हैं.
BREAKING NEWS
साइना, श्रीकांत की नजरें सुपर सीरीज फाइनल्स पर
साइना, श्रीकांत की नजरें सुपर सीरीज फाइनल्स परदुबई. पैर में चोट के कारण आराम के बाद वापसी कर रही साइना नेहवाल की नजरें बुधवार से यहां शुरू हो रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी के बीच अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने पर टिकी होंगी, जबकि किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement