31 मार्च तक के लिए समितियों को गठन आज-कल मेंलोक लेखा समिति, प्राकलन समिति व सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का होगा गठनसीनेट, कृषि विश्वविद्यालय, भूमि आयोग समेत मदरसा-संस्कृत बोर्ड में भी विधायकों को प्रतिनिधित्वनिर्वाचन की जगह होगा मनोनयनसंवाददाता, पटना बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति, प्राकलन समिति और सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति का गठन अगले एक-दो दिनों में कर लिया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए इन कमेटियों का गठन किया जायेगा. यह कमेटी 31 मार्च 2016 तक काम करेगी. समिति का गठन निर्वाचन पद्धति की जगह मनोनयन के आधार पर होगा. इसके लिए बिहार विधानसभा से इसकी स्वीकृति मिल गयी है. अगले एक-दो दिनों में सदस्यों को मनोनयन हो जायेगा. इसमें बिहार विधान परिषद के सदस्यों को भी शामिल किया जायेगा. इसके अलावा विश्वविद्यालयों के सीनेट, कृषि विश्वविद्यालय, भूमि आयोग समेत मदरसा-संस्कृत बोर्ड में भी विधायकों को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. लोकलेखा समिति में विधान परिषद् के चार, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति में तीन और प्राकलन समिति में विधान परिषद के छह सदस्य शामिल रहेंगे. इनका मनोनयन किया जायेगा. इसके साथ-साथ सभी विश्वविद्यालयों में 10-10 विधायक सीनेट में सदस्य होंगे. इसमें एक अनुसूचित जाति, एक अनुसूचित जन जाति अौर तीन पीछड़े वर्ग से होने आवश्यक हैं. इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालयों में सात-सात, होमियो चिकित्सा बोर्ड में दो, आयुष चिकित्सा और युनानी चिकित्सा में तीन-तीन, बिहार भूमि आयोग में पांच और राज्य स्तरीय समन्वय समिति में दो विधायकों का मनोनयन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
31 मार्च तक के लिए समितियों को गठन आज-कल में
31 मार्च तक के लिए समितियों को गठन आज-कल मेंलोक लेखा समिति, प्राकलन समिति व सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का होगा गठनसीनेट, कृषि विश्वविद्यालय, भूमि आयोग समेत मदरसा-संस्कृत बोर्ड में भी विधायकों को प्रतिनिधित्वनिर्वाचन की जगह होगा मनोनयनसंवाददाता, पटना बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति, प्राकलन समिति और सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति का गठन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement